राम वन गमन पर्यटन रथ यात्रा और बाइक रैली का आज रायपुर जिले में दो स्थानों से प्रवेश, भव्य स्वागत

राम वन गमन पर्यटन रथ यात्रा और बाइक रैली का आज रायपुर जिले में दो स्थानों से प्रवेश, भव्य स्वागत

Ram Van Gaman Tourism, Rath Yatra and Bike Rally, entered from two places in Raipur district today,

Ram Van Gaman Tourism

Ram Van Gaman Tourism: नयापारा सहित विभिन्न गावों में रैली का पुष्प पंखुडियों और फूल मालाओं से भव्य स्वागत

रायपुर । Ram Van Gaman Tourism: राम वन गमन पर्यटन परिपथ के अंतर्गत सुकमा, जिले से प्रारंभ बाइक रैली आज सुबह रायपुर जिले के नयापारा में पहुंची। इस रैली का विभिन्न गावों सेमरा, टीला, कोलियारी, नवागांव आदि में भव्य एवं आत्मीय स्वागत किया गया।

इसी तरह कोरिया जिले से 14 दिसंबर को प्रारंभ रैली भी आज महासमुंद जिले के सिरपुर, नदीमोड़ होते हुए रायपुर जिले (Ram Van Gaman Tourism) में प्रवेश कर रही है। यह रैली बाद में संयुक्त रैली बनकर रायपुर जिले के माता कौशल्या की पावन धरा चंदखुरी पहंचेगी जहां रैली के समापन समारोह में मुख्य मंत्री श्री भूपेश बघेल सहित मंत्री गण एवं गणमान्य नागरिक शामिल होंगे।

बाईक रैली के रायपुर जिले के सीमा में प्रवेश करने पर नयापारा में अभनपुर विधायक धनेंद्र साहू, नगरपालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी, कलेक्टर डाॅ एस. भारतीदासन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव, सीईओ जिला पंचायत डॉ गौरव कुमार सिंह सहित जनप्रतिनिधियों एवं आम नागरिकों ने भव्य एवं आत्मीय स्वागत किया।

इस अवसर पर गरियाबंद जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री स्मृति ठाकुर, कलेक्टर नीलेश कुमार क्षीरसागर, पुलिस अधीक्षक भी उपस्थित थे। इस दौरान ग्रामीण महिलाओं ने पुष्प वर्षा एवं कलश धारण करके राम धुन के बीच रामरथ की अगवानी की और आयोजन स्थल पर रामायण पाठ एवं भजन गुंजते रहे।

ज्ञात हो कि राज्य के दक्षिण में स्थित सुकमा जिले के रामाराम से शुरू होकर चन्दखुरी पहुंचने वाली यह रथ यात्रा (Ram Van Gaman Tourism) तोंगपाल, बास्तानार, बारसूर, विश्रामपुरी ,कोमलपुर, झुनझरा, सिहावा-नवापारा और राजिम होते हुए रायपुर जिले में प्रवेश की। पर्यटन रथ यात्रा और बाईक रैली में रामायण पुस्तक, प्रतीक चिन्ह लेकर बाईक के साथ होर्डिंग्स और वाहन साउण्ड सिस्टम सहित रैली ने रायपुर जिले में प्रवेश किया।

    रायपुर जिले में राम वन गमन पर्यटन परिपथ के तहत् पर्यटन रथ यात्रा और बाईक रैली के प्रति ग्रामीणों में अभूतपूर्व उत्साह देखने को मिल रहा है और गांव-गांव में ग्रामीण उक्त रथयात्रा का पुष्प पंखुडियों और फूल मालाओं से भव्य स्वागत कर रहे हैं। जगह- जगह भगवान श्री राम, सीता मैया और लक्ष्मण जी की प्रतिमा का अभिनंदन किया जा रहा है और उनकी आरती की जा रही है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *