Rajnagaon news : अपहरण के बाद गला रेतकर की थी नाबालिग छात्रा की हत्या, पुलिस ने खंगाले 100 सीसीटीवी, 3 दिन बाद आरोपी नागपुर से गिरफ्तार

Rajnagaon news : अपहरण के बाद गला रेतकर की थी नाबालिग छात्रा की हत्या, पुलिस ने खंगाले 100 सीसीटीवी, 3 दिन बाद आरोपी नागपुर से गिरफ्तार

Rajnagaon news,


राजनांदगांव, नवप्रदेश। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि, प्रार्थी निवासी कातलवाही का 19 जुलाई 2022 को रात्रि में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी नाबालिग पुत्री (Rajnagaon news) जो स्थानीय विद्यालय डोंगरगढ में 09 वी कक्षा में पढ़ती है। 19 जुलाई 2022 के सुबह 8 बजे अपने बडे पिताजी के साथ स्थानीय विद्यालय पढने के लिए गयी थी,

उसके बड़े पिताजी नाबालिग बालिका को स्कूल छोड़कर वापस घर आ गये। नाबालिक बालिका स्कूल से छुट्टी होने के पश्चात करीबन 2.40 बजे बस से घर वापस आया करती थी। घटना दिनांक को घर वापस नहीं आयी थी, उसके बड़े पिताजी स्कूल एवं उनके सहेलियों, स्कूल स्थानीय टीचर, स्कूल के गार्ड, आसपास रहने वाले परिजनों आदि में जाकर पता तलाश किये, जिससे उसके बारे में कोई पता नही (Rajnagaon news) चला। पता नहीं चलने पर थाना डोंगरगढ़ में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की नाबालिक पुत्री को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा अपहरण कर ले गया है।

जिस पर पुलिस द्वारा थाना डोंगरगढ़ में गुम इंसान क्रमांक 71/2022 एवं अपराध क्रमांक 539/2022 धारा 363 भादंवि पंजीबद्ध किया (Rajnagaon news) गया। घटना की गंभीरता को देखते हुये घटना के संबंध में तत्काल पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डोंगरगढ़ नेहा पाण्डेय एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ केके पटेल को अवगत कराया गया। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा मामले की गंभीरता को लेते हुये तत्काल अपहृता बालिका की पता साजी के लिए अलग-अलग पुलिस टीम बनाई गई।

क्षेत्रीय स्तर पर सूचना एकत्रित करने के लिए रवाना किया गया। टीम द्वारा स्कूल के पास ही इण्डेन गैस एजेंसी की सीसीटीव्ही फुटेज पर देखा गया की अपहृता किसी अज्ञात व्यक्ति के साथ ग्राम ढारा खैरागढ़ की ओर मोटर सायकल में जाते हुये देखा गया। अनुसंधान के दौरान ही पता चला की घोटिया डंगोराडेम के आसपास घने जंगल झाडी में एक लड़की स्कूल ड्रेस पहनी मृत अवस्था में पड़ी है।

सूचना मिलने पर बिना विलंब किये गुम बालिका के पिता को साथ लेकर घटना स्थल डंगोराडेम पुलिस टीम जंगल पहुंची, एक लड़की मृत अवस्था मिली। परिजनों द्वारा मृतिका की पहचान अपनी अपहृता नाबालिग पुत्री के रूप में की गयी। घटनास्थल के निरीक्षण पर मृतिका की मृत्यु संदेहास्पद लगने पर मौके पर ही मृतिका के शव का विधिवत पंचनामा कार्यवाही की गई। रात्रि होने कारण शव को सुरक्षार्थ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डोंगरगढ़ के शव गृह में रखा गया।

दूसरे दिन डॉक्टरों की टीम की उपस्थिति में शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। पीएम रिपोर्ट में मृतिका की मृत्यु किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा गर्दन को धारदार हथियार से काटकर हत्या करना पाया गया है। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक ठाकुर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डोंगरगढ़ श्रीमति नेहा पाण्डेय एंव वैज्ञानिक अधिकारी (एफएसएल) व पुलिस टीम-सायबर टीम-डॉग स्कॉट-फोटो ग्राफर-विडियो ग्राफर घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण किया गया।

हत्या की छानबीन के लिए पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव द्वारा नेहा पाण्डेय के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई जिसमें पुलिस अनुविभागीय अधिकारी केके पटेल एवं निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार स्वर्णकार, उनि राधा बोरकर, सउनि द्वारिका प्रसाद सायबर सेल प्रभारी, अनिल शुक्ला, हेमंत साहू, अवध किशोर साहू, मनीष मानिकपुर, मनीष वर्मा, आदित्य सिंह, मनोज खुंटे, दुर्गेश भुआर्य अधिकारी शामिल थे। टीम द्वारा अज्ञात आरोपी की पता साजी की जा रही थी।

प्राप्त कॉल डिटेल, टावर लोकेशन में आये नंबरो का अध्ययन किया जा रहा था। इसी बीच जरिये मुखबीर से सूचना मिली की घटना स्थल के आसपास एक संदेही घटना समय पर संदिग्ध अवस्था में देखा गया। जिसका हुलिया इंडेन गैस एजेंसी के पास से मिली सीसीटीव्ही फुटेल से मिलता जुलता है, संदेही की पता तलाश की गयी पता चला की ग्राम कातलवाही निवासी छबील कुर्रे जैसे हुलिया दिखाई दे रहा है।

पुलिस टीम के द्वारा उसके घर पर दबिश दी गयी जहां पर संदेही छबील कुर्रे फरार मिला। घर वालों व ग्रामवासियों से पूछताछ की गयी बताये की छबील कुर्रे 3-4 रोज पहले घोटिया रोड डंगोराडेम के आसपास देखा गया था। संदेह के आधार पर उसके मोबाईल नंबर का टावर लोकेशन-सीडीआर लिया गया, उसका लोकेशन नागपुर व ग्राम ढाराए डोगरगढ़ घटना दिनांक के कुछ दिन पूर्व व घटना दिनांक को भी दिखाया।

इसी आधार पर एक पुलिस टीम वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुये छबील कुर्रे से पूछताछ हेतु नागपुर भेजी गयी, जहां संदेही छबील कुर्रे नागपुर में अपने घर पर नहीं मिला वह, नागपुर से भी कही फरार होने के फिराक में था। लगातार सायबर टीम द्वारा इसके मोबाईल नंबर का लोकेशन लेकर स्थानीय पुलिस की मदद से घेराबंदी कर हिरासत में लेकर डोंगरगढ़ लाया गया, जहां उससे घटना के संबंध में सख्ती से पूछताछ की गयी।

जिसमें आरोपी छबील कुर्रे के द्वारा घटना को करना स्वीकार किया। अपराध करने के बाद अपराध में प्रयुक्त मोटर सायकल, चाकू को डंगोराडेम के घने जंगल में झाडियों के बीच छुपाकर रखना बताया। जिसे पुलिस टीम के द्वारा विधिवत जप्त किया गया। अग्रिम कार्यवाही की जा रही है

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed