Political Drama : टिकट नहीं मिलने पर व्हाट्सएप मैसेज में आत्महत्या की धमकी...देखें क्या लिखा

Political Drama : टिकट नहीं मिलने पर व्हाट्सएप मैसेज में आत्महत्या की धमकी…देखें क्या लिखा

Political Drama: Suicide threat in WhatsApp message if ticket is not given... see what is written

Political Drama

भोपाल/नवप्रदेश। Political Drama : मध्यप्रदेश निकाय चुनाव में कांग्रेस पार्टी की ओर से संभावित उम्मीदवार के लिए पीसीसी ने नई गाइडलाइन जारी किया। दूसरी ओर पार्षद पद का टिकट नहीं मिलने पर वाट्सऐप से मैसेज भेजकर आत्महत्या की धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है।

जानकारी के अनुसार हुकुमचंद्र सौरईया ने कांग्रेस नेताओं को (Political Drama) धमकी भेजी है। उन्होंने भोपाल नगर निगम के वार्ड संख्या 48 से पार्षद पद के लिए टिकट की मांग की है। व्हाट्सएप मैसेज में लिखा है कि -1999 में कांग्रेस से पार्षद पद के लिए चुनाव लड़ा था। 218 वोट से मेरी हार हुई थी।

उन्होंने कहा है कि 35 साल से कांग्रेस पार्टी (Political Drama) के लिए काम कर रहा हैं। बड़े नेताओं की आपसी लड़ाई और गुटबाजी के चलते मेरा टिकट काटा जा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी है कि टिकट नहीं मिला तो दो नेताओं के नाम लिखकर आत्महत्या कर लूंगा। उन्होंने यह भी बताया कि नेतागिरी के चक्कर में मेरी सरकारी नौकरी चली गई है। 1999 में पार्षद का टिकट देकर मेरी शासकीय नौकरी छीन ली गई है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *