Painful Death Young Man : युवक को हो चुका था पहले ही आभास, एक दिन पहले ही शायरी कहकर कर दी थी भविष्यवाणी, फिर मिली दर्दनाक मौत

Painful Death Young Man : युवक को हो चुका था पहले ही आभास, एक दिन पहले ही शायरी कहकर कर दी थी भविष्यवाणी, फिर मिली दर्दनाक मौत

रीवा, नवप्रदेश। मध्य प्रदेश के रीवा में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां एक युवक को अपनी मौत का आभास पहले ही हो चुका था। और दूसरे ही दिन उसकी एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।

उसने इसका जिक्र अपने दोस्तों से किया था और इससे संबंधित एक शायरी सोशल मीडिया पर अपलोड की थी। जो अब जोरों से वायरल हो रही (Painful Death Young Man) है।

बता दें कि शिवम पांडेय नाम का युवक सोशल मीडिया में वीडियो अपलोड कर अपनी मौत का संकेत देता है, और उसके दूसरे ही दिन उसकी मौत हो जाती है। इस वीडियो को देख कर ऐसे लगता है जैसे शिवम को अपनी मौत का आभास पहले ही हो गया था।

और जो शब्द उसने एक दिन पहले शायरी में कहा था वो हकीकत में बदल (Painful Death Young Man) गया। यह महज इत्तेफाक ही है जब युवक के द्वारा वीडियो बना कर अपनी मौत की भविष्यवाणी कर दी गई थी।

शिवम के दोस्तों का कहना है कि उसने एक दिन पहले उन्हें मजाक-मजाक में यह शायरी सुनाई था। इस दौरान किसी ने उसका यह वीडियो मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया (Painful Death Young Man) था।

वीडियो में शिवम के बोल थे- लिखते हैं कि तुम्हारे शहर का मौसम बड़ा सुहाना लगे, मैं एक शाम चुरा लूं मगर तुम्हें बुरा ना लगे. तुम्हारे बस में हो तो भूल जाना मुझे, तुम्हें भुलाने में शायद मुझे जमाना लगे।

शिवम पांडेय के इतनी कम उम्र में दर्दनाक सड़क दुर्घटना में मौत हो जाने से उनके घर-परिवार और मित्रों को गहरा सदमा लगा है। शिवम की कही गई शायरी वाला वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमें उसके द्वारा कहे शब्द लोगों को अचंभित कर रहे हैं।

बताया जा रहा है कि रीवा जिले के मनगवां थाना क्षेत्र के पिपरवार गांव के रहने वाले शिवम पांडेय उर्फ सोनू पिछले दिनों सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया था। जिसके बाद संजय गांधी अस्पताल रीवा से मेडिकल कॉलेज जबलपुर में उपचार के दौरान 24 वर्षीय शिवम की मौत हो गई।

अपने अच्छे स्वभाव एवं कुशल व्यक्तित्व के कारण शिवम अपने परिवार का लाडला था। शिवम के परिवार में उसकी माता, दो भाई और एक बहन थी। उसके पिता का पहले ही देहांत हो चुका था। शिवम की मौत से पूरा गांव शोक में डूबा हुआ है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *