T-Series के एमडी पर मॉडल ने लगाया रेप का आरोप… नए प्रोजेक्ट में… |

T-Series के एमडी पर मॉडल ने लगाया रेप का आरोप… नए प्रोजेक्ट में…

Model accuses T-Series MD of rape, in new project,

T-Series Music Company

मुंबई। T-Series Music Company: एक मॉडल ने टी-सीरीज म्यूजिक कंपनी के एमडी भूषण कुमार पर रेप का आरोप लगाया है। मॉडल के अनुसार आगामी प्रोजेक्ट में नौकरी दिलाने का वादा कर उसका फायदा उठाया गया। इस मामले में डीएन नगर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

30 साल की एक मॉडल ने मशहूर म्यूजिक कंपनी टी-सीरीज (T-Series Music Company) के मालिक भूषण कुमार पर रेप का आरोप लगाया है। पीडि़ता ने तीन स्थानों पर दावा किया कि संबंधित स्थान पर उसके साथ बलात्कार किया गया।

भूषण कुमार ने 3 साल तक उसका यौन शोषण किया। उसने कहा कि उन्होंने 2017 से 2020 तक उसके साथ दुष्कर्म किया। इस बीच 2018 में मीटू कैंपेन के दौरान एक मॉडल ने भूषण कुमार पर रेप का भी आरोप लगाया था। भूषण कुमार टी-सीरीज के एमडी हैं और कई बड़ी फिल्मों के निर्माता भी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *