Master Stroke of Priyanka Gandhi : प्रियंका गांधी का मास्टर स्ट्रोक... |

Master Stroke of Priyanka Gandhi : प्रियंका गांधी का मास्टर स्ट्रोक…

Master Stroke of Priyanka Gandhi: Master Stroke of Priyanka Gandhi...

Master Stroke of Priyanka Gandh

Master Stroke of Priyanka Gandhi : देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में विधानासभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू होते ही वहां सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंकनी शरू कर दी है। सत्तारूढ़ भाजपा ताबड़तोड़ विकास कार्यो का शिलान्यास और उद्घाटन करा रही है, वहीं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने धुआंधार जनसंपर्क अभियान छेड़ दिया है।

उनकी रैलियों में भारी भीड़ भी उमड़ रही है। उनके चाचा शिवपाल यादव भी अपनी नई पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का प्रचार अभियान शुरू कर चुके है। बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने भी अपनी सक्रीयता बढ़ा दी है। असउद्दीन आवैसी भी लगातार उत्तर प्रदेश का दौरा कर रहे है। कांग्रेस ने भी एकला चलो रे की नीति पर चलते हुए किसी से गठबंधन नहीं किया है और अपने दम पर वह चुनाव लडऩे जा रही है।

कांग्रेस महासचिव प्रीयंका गांधी (Master Stroke of Priyanka Gandhi) ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की कमान संभाल रखी है और वे भी लगातार उत्तर प्रदेश का दौरा कर रही है। प्रीयंका गांधी ने विधानसभा चुनाव में कंाग्रेस की ओर से ४० प्रतिशत टिकट महिलाओं को देने की घोषणा कर के मास्टर स्ट्रोक चल दिया है। हालांकि उनकी इस घोषणा का भाजपा समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी मजाक उड़ा रही है लेकिन सच तो यह है कि प्रीयंका गांधी के इस फैसले से इन सभी दलों में खलबली मच गई है।

कांग्रेस जैसी देश की सबसे पुरानी पार्टी ने यदि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में महिलाओं को ४० प्रतिशत भागिदारी देने का फैसला कर लिया है तो अन्य राजनीतिक पार्टियों पर भी महिलाओं को अधिकाधिक टिकट देने की मांग उठेगी। इससे निपटना इन दलों के लिए कठिन हो जाएगा।

कांगेस महासचिव प्रीयंका गांधी (Master Stroke of Priyanka Gandhi) के इस फैसले का स्वागत करते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में भी आगामी विधानसभा चुनाव में महिलाओं को ४० प्रतिशत टिकट दिया जा सकता है। अन्य कांग्रेस शासित राज्यों में भी यदि ऐसा हुआ तो अन्य राजनीतिक दलों को भी महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा प्रतिनिधित्व देने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *