G-23 Leaders : सोनिया गांधी की दो टूक...

G-23 Leaders : सोनिया गांधी की दो टूक…

G-23 Leaders: Sonia Gandhi bluntly...

G-23 Leaders

G-23 Leaders : कांग्रेस में नेतृत्व के कथित संकट को लेकर सवाल उठाने वाले जी-२३ के नेताओं को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने दो टूक शब्दों में समझा दिया है कि वे ही कांग्रेस की पूर्णकालिक अध्यक्ष है और उनसे कांग्रेस के नेता सीधे बात करे मीडिया के माध्यम से अपनी बात न रखें।

कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में जी-२३ के नेताओं के नाम का उल्लेख किए बिना सोनिया गांधी ने उन्हे साफ संदेश दे दिया है। उन्होने यह भी कहा है कि कोरोनाकाल की वजह से कांग्रेस के संगठनात्मक चुनाव में विलंब हो रहा है। शीघ्र ही चुनाव करा लिए जाएंगे। तब तक वे कांग्रेस की पूर्ण कालिक अध्यक्ष के रूप में काम करती रहेंगी।

कांग्रेस के अगले अध्यक्ष के बारे में अभी भी अटकलें लगाई जा रही है। पार्टी के अधिकांश नेता राहुल गांधी को एक बार फिर कांग्रेस का अध्यक्ष बनाना चाहते है जिन्होने पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था, उसके बाद से सोनिया गांधी कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष के रूप में पार्टी का संचालन कर रही है।

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यसमिति में पारित प्रस्ताव के अनुसार फिर से अध्यक्ष बनाएं जाने की मांग पर विचार करने की बात कही है। दरअसल कांग्रेस इन दिनों संक्रमणकाल से गुजर रही है। उत्तरप्रदेश और पंजाब सहित पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव होने जा रहे है ऐसी स्थिति में कांग्रेस को अंतर्रकलह से जूझना पड़ रहा है जिससे इन चुनावों में पार्टी का प्रदर्शन प्रभावित होने की संभावना है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में भी असंतोष उपजने लगा है। जी-२३ (G-23 Leaders) में शामिल कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के बयानों से भी पार्टी की छीछालेदर हो रही है। इन तमाम स्थितियों को देखते हुए ही सोनिया गांधी ने पार्टी को नई दिशा देने के लिए अब पूरा समय देने की बात कही है।

कांग्रेस संगठन को मजबूती देना और एकजुट रखना उनके लिए एक बड़ी चुनौती है। खासतौर पर इसलिए भी कि जी-२३ (G-23 Leaders) के नेता असंतुष्ट है। बहरहाल सोनिया गांधी के तीखे तेवर को देखकर अब शायद कांग्रेस में व्याप्त अंतरकलह दूर हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *