Leadership Change Gujarat : गुजरात में नेतृत्व परिवर्तन

Leadership Change Gujarat : गुजरात में नेतृत्व परिवर्तन

Leadership Change Gujarat : Leadership Change in Gujarat

Leadership Change Gujarat

Leadership Change Gujarat : गुजरात में मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की जगह भूपेन्द्र पटेल को मुख्यमंत्री बना दिया गया है। पार्टी हाईकमान के कहने पर विजय रूपाणी ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार नीतिन पटेल माने जा रहे थे लेकिन उनकी जगह भूपेन्द्र पटेल को मुख्यमंत्री बनाया गया है। भाजपा हाई कमान के इस चौकाने वाले फैसले को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे है। माना जा रहा है कि विजय रूपाणी को चेहरा बनाकर भाजपा अगला विधानसभा चुनाव लडऩा जोखिम का काम समझ रही है।

भाजपा के सिर्फ नेतृत्व को लगता है कि ऐसा करने से गुजरात में सत्ता विरोधी (Leadership Change Gujarat) लहर चल सकती है और इसका फायदा कांग्रेस को मिल सकता है। यही वजह है कि उसने एन चुनाव से पूर्व मुख्यमंत्री को बदल दिया है। भूपेन्द्र पटेल पाटिदार समाज के है जिनकी गुजरात में बहुलता है। पाटिदार समाज के वोट निर्णायक माने जाते है। इस जाति समीकरण को ध्यान में रखते हुए भूपेन्द्र पटेेल को नया मुख्यमंत्री बनाया गया है जिन्होने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद सबसे पहले नीतिन पटेल के घर जाकर उनसे मुलाकात की क्योंकि वे मुख्यमंत्री न बनाएं जाने से नाराज थे।

अब उन्होने भूपेन्द्र पटेल को अपना करीबी साथी बताया है। इधर कांग्रेस ने गुजरात में हुए नेतृत्व परिवर्तन को लेकर कटाक्ष किया है कि आगामी विधानसभा चुनाव में अपनी संभावित हार से बचने के लिए भाजपा ने मुख्यमंत्री को बदला है लेकिन इसका भाजपा को कोई लाभ नहीं मिलेगा क्योंकि भूपेन्द्र पटेल के पास काम करने के लिए मात्र एक साल का समय बचा है।

इस दौरान वे कुछ खास नहीं कर पाएंगे। गुजरात प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने इस पर तंज कसते हुए कहा है कि गुजरात में अब रिमोट से सराकार चलेगी क्योंकि भूपेन्द्र पटेल पूर्व मुख्यमंत्री आनंदी बेन पटेल के करीबी है और अमित शाह के विश्वस्त है।

ऐसे में अब गुजरात में रिमाट से ही सरकार चलेगी, नए मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल को अनुभवहीन बताते हुए हार्दिक पटेल ने कहा है कि वे बेलगाम हो गई अफसरशाही पर लगाम नहीं लगा पाएंगे। इस नेतृत्व परिवर्तन (Leadership Change Gujarat) को लेकर यह भी चर्चा गर्म है कि गुजरात में समय से पूर्व यूपी विधानसभा चुनाव के साथ ही चुनाव कराए जा सकते है। बहरहाल देखना दिलचस्प होगा कि गुजरात में नेतृत्व परिवर्तन से भाजपा को कितना लाभ मिल पाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *