Kisan Kanoon 2020 : संघ के गढ़ में आज गरजेंगे सीएम भूपेश, नागपुर रवाना, बोले- हो सकता है कि...

Kisan Kanoon 2020 : संघ के गढ़ में आज गरजेंगे सीएम भूपेश, नागपुर रवाना, बोले- हो सकता है कि…

CM Bhupesh Baghel, Chhattisgarh, High Court, Chief Justice, PR Ramchandra Menon, writing a letter, Sexual offenses,

CM Bhupesh Baghel

रायपुर/नवप्रदेश। किसान कानून (Kisan kanoon 2020) के खिलाफ आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (cm baghel press conference in nagpur) संघ के गढ़ नागपुर में गरजेंगे। किसान कानून (kisan kanoon 2020) के खिलाफ देशभर के बड़े कांग्रेसी नेता गुरुवार को नागपुर में जुट रहे हैं।

ये सभी नेता नागपुर में केंद्र सरकार द्वारा संसद में पास कराए गए तीन किसान बिलों के खिलाफ प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद ये बिल कानून बन जाएंगे। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (cm baghel press conference in nagpur) भी शामिल हो रहे हैं।

हो सकता है कि पहले किसानों को पहले मिले अच्छे दाम पर मंडी  व्यवस्था खत्म होने के बाद सामने आएगा इनका असली चेहरा :

सीएम भूपेश नागपुर रवाना होने से पहले भूपेश बघेल ने कहा कि अब व्यापारियों के लिए किसान की उपज खरीदने के लिए मंडी लाइसेंस की अनिवार्यता खत्म की जा रही है।

वह पैन कार्ड के आधार पर कहीं भी किसान की उपज को खरीद  सकते हैं। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि कुछ दिन तक मंडी  से बाहर किसानों को उनकी उपज का अधिक दाम मिले। जिससे किसान मंडी जाना बंद कर देंगे। जिससे मंडी व्यवस्था ध्वस्त हो जाएगी। फिर इनका असली चेहरा  सामने आ जाएगा।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *