Kawardha Breaking : आईपीएल में सट्‌टा खिलाते 5 गिरफ्तार, एक लाख से ज्यादा...

Kawardha Breaking : आईपीएल में सट्‌टा खिलाते 5 गिरफ्तार, एक लाख से ज्यादा…

kawardha ipl betting, ipl betting in kawardha, five arrest, navpradesh,

kawardha ipl betting

Kawardha में अलग-अलग स्थानों पर पुलिस की कार्रवाई

कवर्धा/नवप्रदेश। कवर्धा (kawardha ipl betting) में आईपीएल में सट्‌टा खिलाने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार (five arrest)  कर लिया। पुलिस को  मुखबीर से सूचना मिली थी कि शहर में कई स्थानों पर आईपीएल मैच (ipl match betting in kawardha)  में सट्‌टा खिलाया जा रहा है। जिस पर पुलिस की चार टीमें आरोपियों की धर पकड़ के लिए रवाना  की गई। इस दौरान

कवर्धा (kawardha ipl betting) के दर्रीपारा से अब्दलु मुकिम तथा गुप्तापारा से नारायण गुप्ता, कबीरपारा से सोनू निषाद, संतोषी मंदिर के पास गुप्तापारा से राहुल जायसवाल, रामनगर से जानी ठाकुर को आईपीएल मैच (ipl match betting in kawardha) में सट्‌टा खिलाते पकड़ा  गया। इन सभी गिरफ्तार (five arrest)  आरोपियों के पास से 100050 रुपए की राशि, सट्‌टा पट्टी, 06 नग मोबाइल जब्त कर थाना कवर्धा में अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक निमितेश सिंह, सउनि आशीष सिंह, रघुवंश पाटिल, संजय मेरावी, चन्द्रकांत तिवारी,  प्रधान आरक्षक 297 चुम्मन साहू, 324 राजकुमार चन्द्रवंशी, 329 धन्नू दिवाकर, आर.-रविप्रकाश पाटले , आर शमशेर अली, संदीप शुक्ला, दिलीप लहरे, सैनिक अनिल पाण्डेय का सराहनीय योगदान रहा है। आईपीएल मैच इस बार दुबई में हो रहा है, लेकिन इस पर सट्‌टा लगाने की घटनाएं देश में बदस्तूर  चल रही हैं।

https://youtu.be/KOfRAgSmViM

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *