IED Blast Near Election Team In CG : दो पीठासीन अधिकारी और एक जवान जख्मी

IED Blast Near Election Team In CG : दो पीठासीन अधिकारी और एक जवान जख्मी

IED Blast Near Election Team In CG :

IED Blast Near Election Team In CG :

हादसे के वक्त पोलिंग पार्टी को लेकर जा रही थी BSF और जिला पुलिस की टीम

रायपुर/नवप्रदेश। IED Blast Near Election Team In CG : बस्तर में वोटिंग से ठीक एक दिन पहले 2 जगहों पर नक्सलियों ने IED ब्लास्ट कर सर्चिंग से लौट रहे जवानों को निशाना बनाने की कोशिश की। कांकेर जिले के छोटे बेठिया थाना इलाके के रेंगावाही गांव के पास नक्सलियों ने IED ब्लास्ट किया। IED ब्लास्ट, दो पीठासीन अधिकारी घायल, एक जवान भी जख्मी।

जिसमें दो जवान गंभीर रूप से घायल हुए हैं। दूसरी घटना बीजापुर में हुई है। वहीं, नारायणपुर जिले के पास भी ऐसी ही ख़बरें आ रही हैं। हालांकि अब तक कितने विस्फोट हुए हैं और नक्सलियों के IED ब्लास्ट में कितने घायल हुए हैं इसकी अधिकृत पुष्टि नहीं की गई है।

जानकारी के मुताबिक कांकेर के थाना छोटे बेटियां से बीएसएफ एवं जिला बल की संयुक्त पार्टी पोलिंग के 4 टीम को लेकर कैम्प मरबेड़ा से रेंगाघाटी रेंगागोंदी मतदान केंद्र जा रही थी। इसी दौरान रेंगागोंदी के पास लगभग शाम चार बजे बजे प्रेशर आईईडी ब्लास्ट हो गया।

घटना में बीएसएफ के आरक्षक चंद्रप्रकाश सेवल एवं पोलिंग पार्टी के 02 कर्मचारी घायल हो गये। दोनों घायल चुनाव अदिकारी पीठासीन पदाधिकारी हैं। तीनों घायल की स्थिति सामान्य बतायी जा रही है।

जानकारी के मुताबिक घायलों का ईलाज छोटेबेठिया में किया जा रहा है। वहीं बाकि मतदान दल एवं सुरक्षाबल की टीम सुरक्षित रेंगागोंदी मतदान केंद्र पहुँच गए है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *