Gold Price Today : सोना हुआ आज इतने रुपये सस्ता, चांदी ने बदली चाल

Gold Price Today : सोना हुआ आज इतने रुपये सस्ता, चांदी ने बदली चाल

नई दिल्ली, नवप्रदेश। क्या आपने अभी तक पीली धातु सोने की खरीददारी नहीं की है। तो जल्दी कर लीजिये। इन दिनों देशभर के सराफा बाजारों में खरीददारों की भीड़ तेजी से बढ़ती जा रही है।

आप भी किसी से कम नहीं हैं। आपके अपनों ने सोने की खरीददारी कर ली है। आप भी ज्वैलरी खरीद लीजिये। देरी मत करिये। शादी पार्टी में आपके पड़ोसी कहीं आपसे सुंदर न दिख जायें। इसलिए आप आज ही अपने शहर के ज्वैलर्स के दुकान से अच्छी चमचमाती ज्वैलरी खरीद (Gold Price Today) लीजिये।

सोना इनवेस्ट के लिये अच्छा रहता है। निवेशकों को सोना मायूस नहीं करता है। अच्छा रिटर्न देता है। इसलिए सोना निवेश के लिए बेहतर आप्शन होता है। और यह निवेश के लिए अच्छा समय भी है।

भारतीय सराफा बाजार में 24 कैरेट सोना 61580 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है। बीते दिनों 61539 रुपये पर कारोबार कर रहा था। 22 कैरेट सोना 56410 रुपये पर कारोबार कर रहा है। वहीं बीते दिनों 56300 रुपये पर था। चमकिली चांदी 75688 रुपये पर कारोबार कर रहा (Gold Price Today) है।

खबरों की मानें तो ग्लोबल मार्केट में कीमत पर दबाव का असर घरेलू बाजार पर पड़ रहा है। दिल्ली सरार्फा बाजार में सोना 330 रुपए की गिरावट के साथ 62 हजार के नीचे पहुंच गया है। अब 10 ग्राम गोल्ड के लिए 61700 रुपए देने होंगे। चांदी ने 1650 रुपए की गिरावट दर्ज की (Gold Price Today) है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *