FIR on Tehsildar : कांग्रेस नेता की बेदम पिटाई कर तहसीलदार टॉयलेट में छुप गया, वीडियो आया सामने...पढ़ें पूरा मामला

FIR on Tehsildar : कांग्रेस नेता की बेदम पिटाई कर तहसीलदार टॉयलेट में छुप गया, वीडियो आया सामने…पढ़ें पूरा मामला

FIR on Tehsildar: Tehsildar hid in toilet after beating Congress leader breathlessly, video surfaced… read full case

FIR on Tehsildar

रायपुर/नवप्रदेश। FIR on Tehsildar : बरमकेला तहसीलदार सिद्धार्थ अनंत के खिलाफ मारपीट मामले में FIR दर्ज हो गयी है। कांग्रेस नेता लीलांबर नायक की पिटाई मामले में तीन अलग-अलग धाराओं में सिद्धार्थ अनंत और अन्य चार् कर्मचारियों पर मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि पहले तो तहसीलदार ने कांग्रेस नेता को दुकान में घुसकर रॉड से पीटा और फिर लहुलूहान हालत में छोड़कर भाग गये।

इधर जब कांग्रेस नेताओं को इस घटना की जानकारी (FIR on Tehsildar) हुई तो आक्रोशित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चक्का जाम कर दिया। इधर कांग्रेस नेता लगातर तहसीलदार को ढूंढ रहे थे। नेताओं के डर से तहसीलदार सिद्धार्थ अनंत टॉयलेट में छुप गया। बरमकेला तहसीलदार मारपीट कर टॉयलेट में छिपे होने का वीडियो भी सामने आया है। बढ़ते विवाद के बाद बरमकेला थाना के टॉयलेट में छिपे तहसीलदार को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। तहसीलदार सिद्धार्थ अनंत का विवादों से गहरा नाता रहा है। सारंगढ़ बिलाईगढ़ के कांग्रेसियों ने तहसील और थाना का घेराव किया था।

3 धाराओं में हुआ है मामला दर्ज

रायगढ़ में कांग्रेस नेता के साथ तहसीलदार की मारपीट मामले ने तूल पकड़ लिया है। कांग्रेस के आक्रोश और थाना घेराव के बीच बरमकेला तहसीलदार सिद्धार्थ अनंत के खिलाफ FIR दर्ज हो गई है। कांग्रेस नेता से मारपीट मामले में पुलिस ने तहसीलदार सिद्धार्थ आनंद और अन्य चार कर्मचारियों पर मामला दर्ज किया गया है। पिटाई में घायल हुए कांग्रेस नेता लीलांबर नायक के बेटे सुरेंद्र नायक की शिकायत पर बरमकेला थाने में तीन अलग-अलग धाराओं के तहत तहसीलदार सिद्धार्थ अनंत व अन्य चार कर्मचारियों पर मामला दर्ज हुआ है।

मारपीट मामले ने पकड़ लिया तूल

इससे पहले आज मारपीट के मामले को लेकर कांग्रेस विधायक प्रकाश नायक के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया था। कांग्रेस नेताओं की नाराजगी देखते हुए बरमकेला थाने में तहसीलदार के खिलाफ धारा 452, 307 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में दर्ज शिकायत में कांग्रेस नेता लीलांबर नायक के बेटे सुरेंद्र नायक ने बताया है कि बरमकेला थाना से करीब 4 किलोमीटर दूर उनकी दुकान बरमकेला जनपद पंचायत के पास सुरेंद्र कंप्यूटर के नाम से है। जिसमें लीलांबर नायक और वह खुद अपने स्टाफ हेमसागर यादव और गंगा प्रसाद के साथ काम करता है।

दोपहर करीब 1 बजे से 2 बजे के बीच बरमकेला के तहसीलदार सिद्धार्थ अनंत अपने अन्य चार स्टाफ के साथ सुरेंद्र कंप्यूटर में आए और दुकान में घुसकर बिना किसी बातचीत किए लीलांबर नायक के सर पर रॉड से वार कर दिया। इस दौरान दुकान में मौजूद स्टाफ हेमसागर यादव और गंगा प्रसाद ने बीच-बचाव कर किसी तरह से लीलांबर नायक को बचाया लहूलुहान हालत में लीलांबर नायक को एंबुलेंस से बरमकेला अस्पताल ले जाया गया। घटना की सूचना जैसे ही कांग्रेस नेताओं को ही जमकर बवाल शुरू हो गया जिसके बाद अब पुलिस ने तीन अलग-अलग धाराओं (FIR on Tehsildar) के तहत मामला दर्ज किया है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *