Naseem Shah : मां से कहा था कल टीवी पर मेरा पहला मैच देखना, सुबह हो गया निधन, जानें पूरा मामला

Naseem Shah : मां से कहा था कल टीवी पर मेरा पहला मैच देखना, सुबह हो गया निधन, जानें पूरा मामला

नई दिल्ली, नवप्रदेश। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के युवा खिलाड़ी नसीम शाह ने अपने जीवन से जुड़ा एक बेहद ही दुखद वाकया शेयर किया है। उन्होंने बताया कि वह अपनी मां के बेहद करीब थे। उन्होंने जब इंटरनेशनल करियर में डेब्यू (Naseem Shah) किया, तो यह उनका पहला मैच उनकी मां नहीं देख सकीं। उसी दिन नसीम की मां का निधन हो गया था।

दरअसल, नसीम शाह ने नवंबर 2019 में पाकिस्तान के लिए टेस्ट मैच से डेब्यू किया था। तब नसीम की उम्र महज 16 साल थी। ये पाकिस्तानी युवा तेज गेंदबाज अब 15 फरवरी को 20 साल का हो जाएगा। नसीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन टेस्ट से डेब्यू किया (Naseem Shah) था।

नसीम शाह ने कहा, ‘मैं अपनी मां के बेहद करीब था। जब मैं 12 साल का था, तो क्रिकेट के लिए घर छोड़कर लाहौर शिफ्ट हो गया था। जब मेरा डेब्यू होने वाला था, तब एक दिन पहले मां का फोन आया था।

मैंने मां से कहा था कि कल मेरा डेब्यू होने वाला है। वह टीवी नहीं देखा करती थी. उन्हें क्रिकेट की भी समझ नहीं थी। मगर मैंने मां से कहा कि आप कल टीवी देखना, क्योंकि मैं खेल रहा हूं। मैं टीवी पर लाइव दिखाई (Naseem Shah) दूंगा।’

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन से इंटरव्यू में बात करते हुए नसीम शाह ने आगे कहा,  ‘मेरी मां बहुत खुश थी। उन्होंने कहा था कि वह मैच देखने के लिए लाहौर आएंगी। जब मैं अगली सुबह उठा, तो टीम मैनेजमेंट ने मुझे बताया कि आपकी मां का निधन हो गया है।’

नसीम शाह ने कहा, ‘अगले 6 से 8 महीने तक मैंने काफी संघर्ष किया। मुझे मेरी मां हर तरफ दिखाई देती थी। मैं दवाइयों का आदी हो गया था. मैं अपनी मां के बारे में काफी सोचा करता था। जब आप पाकिस्तान के लिए खेलते हैं, तो सभी लोग आपसे प्रदर्शन की उम्मीद करते हैं।’

उन्होंने कहा, ‘इसी दौरान मुझे काफी सारी चोटें भी आई थीं। ऐसे में यह समय मेरे लिए काफी मुश्किल रहा था. इससे मैंने काफी कुछ सीखा है। मैं अब मजबूत बन गया हूं। पाकिस्तान के लिए मेरा डेब्यू मेरे जीवन का मुश्किल दिन रहा था। अब मुश्किल हालात में मैं खुद को संभाल सकता हूं।’ बता दें कि नसीम शाह ने अब तक 14 टेस्ट, 3 वनडे और 16 टी20 मैच खेले हैं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *