Exposed Skeleton Found In Pacheda : शादीशुदा महिला का था रहस्यमय कंकाल...ऐसे हुआ कत्ल का पर्दाफाश

Exposed Skeleton Found In Pacheda : शादीशुदा महिला का था रहस्यमय कंकाल…ऐसे हुआ कत्ल का पर्दाफाश

Exposed Skeleton Found In Pacheda :

Exposed Skeleton Found In Pacheda :

रायपुर/नवप्रदेश। Exposed Skeleton Found In Pacheda : दौंदेकला स्थित पचेड़ा नाला में मिले कंकाल का राजफाश हो गया है। राजधानी रायपुर पुलिस की टीम ने मिलकर बोरी में बंद पड़े मिले अज्ञात मानव कंकाल का पर्दाफाश किया है। कंकाल शादीशुदा महिला का निकला और कातिल का पता भी पुलिस ने चला लिया है। आरोपी अरेस्ट कर लिया गया है।

पूछताछ में आरोपी आनंद सिंह ने बताया कि उसका अपनी पत्नि साधना सिंह के साथ उसके आचरण को लेकर प्रायः विवाद होता रहता था, कि दिनांक घटना को दोनों के मध्य उसी बात को लेकर पुनः विवाद हुआ जिस पर आरोपी आनंद सिंह आवेश में आकर मृतिका के साथ मारपीट कर उसका गला दबाकर हत्या कर दिया तथा शव को बोरी में भरकर अपने मोटर सायकल में ले जाकर दोंदेकला स्थित पचेडा नाला में फेंक दिया था।

एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट एवं थाना विधानसभा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर देखने पर एक सफेद प्लास्टिक की बोरी मे मानव शरीर व कंकाल नुमा खोपडी बाहर था। खोपडी में लम्बी काली बाल अधपकी बिखरी हुई थी बोरी का मुंह खुला हुआ था । अज्ञात मानव कंकाल का शेष भाग बोरी के अंदर था, जिस पर थाना विधानसभा में मर्ग कायम कर जांच में लिया गया।

थाना विधानसभा रायपुर में दर्ज गुम इंसान साधना सिंह पति आनंद सिंह उम्र 32 साल निवासी दोंदेकला विधानसभा रायपुर के संबंध में जानकारी एकत्र कर परिजनों सहित आसपास के लोगो से पूछताछ करने के साथ ही मानव कंकाल के पास प्राप्त हुए कड़ा एवं कपडों के आधार पर कंकाल की पहचान थाना विधानसभा में दर्ज गुम इंसान साधना सिंह पति आनंद सिंह उम्र 32 साल निवासी दोंदेकला विधानसभा रायपुर के रूप में की गई।

आरोपी पति गिरफ्तार

आनंद सिंह पिता विक्रांत सिंह उम्र 28 साल निवासी सिधबकला थाना लदनिया जिला मधुबनी बिहार। हाल पता – दोंदकला 04 नंबर खदान थाना विधानसभा रायपुर।

इनके प्रयासों से खुला अंधे क़त्ल का मामला

मामले की पतासाजी और पड़ताल की कार्यवाही में निरीक्षक दीपक पासवान थाना प्रभारी विधानसभा, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से सउनि. प्रेमराज बारिक, प्र.आर. कुलदीप द्विवेदी, रविकांत पाण्डेय, आर. प्रकाश नारायण रात्रे, आलम बेग तथा थाना विधानसभा से उनि. सुशील वर्मा एवं आर. मुकेश की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *