BREAKING : Dilip Kumar ने पाकिस्तान से मांगे अपने पैतृक घर के फोटो, जो मिला वह चौंकाने वाला, देखें तस्वीरों में...

BREAKING : Dilip Kumar ने पाकिस्तान से मांगे अपने पैतृक घर के फोटो, जो मिला वह चौंकाने वाला, देखें तस्वीरों में…

dilip kumar cites pic of his ancestral home in pakistan, pakistani fans of dilip kumar shares pic of his ancestral home, navpradesh,

dilip kumar cites pic of his ancestral home in pakistan

मुंबई/ए.। फिल्म अभिनेता दिलीप कुमार (dilip kumar cites pic of his ancestral home in pakistan) व राज कपूर  के पेशावर स्थित पैतृक घरों को पाकिस्तान की प्रांतीय सरकार ने म्यूजियम में बदलने का फैसला किया है। इस बीच दिलीप कुमार ने पाकिस्तान (pakistan fans of dilip kumar shares pic of his home) से अपने पैतृक घरों के फोटो मांगे तो जो मिला वो चौंकाने वाला था। दरअसल दिलीप कुमार को जो मिला, उसकी कल्पना  भारत-पाकिस्तान के बीच सीमा पर चलने वाले घटनाक्रम से नहीं की जा सकती।

पाकिस्तान स्थित दिलीप कुमार (dilip kumar cites pic of his ancestra home in Pakistan) के प्रशंसकों ने उन्हें उनके पैतृक घर के फोटो ट्वीटर पर भेजे साथ ही ढेर सारा प्यार भी। पाकिस्तान के एक पत्रकार सिराज हसन ने ट्विटर पर उनके घर के फोटो शेयर किए। तस्वीरों के मुताबिक उनका घर जीर्णषीर्ण अवस्था में है लेकिन दिलीप कुमार ने इन्हें देखने पर कहा कि वह उन्हें देखकर धन्य हो गए।

पाकिस्तान (pakistani fans of dilip kumar shares pic of his ancestral home) का सर्वाच्च नागरिक सम्मान प्राप्त कर चुके अभिनेता दिलीप कुमार ने  इस ट्वीट पर पूछा कि क्या अन्य लोग उनके घर के और  ज्यादा फोटो शेयर कर सकते हैं, जहां वे आजादी के पहले रहे थे।

https://twitter.com/TheDilipKumar/status/1311217944764973056?s=20

उन्होंने फोटो शेयर करने वालों धन्यवाद भी दिया। उनके इस ट्वीट के बाद पाकिस्तान में स्थित उनके प्रशंसकों ने उनके घर के पूर्व में लिए गए ढेर सारे फोटो ट्वीट कर दिए।

प्रशंसकों ने उनकी फिल्मों के प्रति अपने अनुभव भी साझा किए। प्रशंसकों ने बताया कि पाकिस्तान में दिलीप कुमार का कितना आदर किया जाता है।  

https://www.youtube.com/watch?v=Uy2ZfdUaGnc&feature=youtu.be

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *