BREAKING: महाराष्ट्र में कार्यकमों में जमावड़े पर लगी रोक, उद्धव बोले- जिन्हें चाहिए लॉकडाउन वे कर …

BREAKING: महाराष्ट्र में कार्यकमों में जमावड़े पर लगी रोक, उद्धव बोले- जिन्हें चाहिए लॉकडाउन वे कर …

corona return in maharashtra, cm udhav bans gathering in programme in maharashtra, navpradesh,

corona return in maharashtra, cm udhav decision

Corona return in Maharashtra : राज्य में राजनीतिक, धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों में लोगों के जमा होने पर रोक

मुंबई/ए.। Corona return in maharashtra : महाराष्ट्र में कोरोना की दहशत फिर से फैलती दिख रही है। राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बड़ा ऐलान किया किया है। उन्होंने राज्य में राजनीतिक, धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों में लोगों के जमा होने पर रोक लगा दी है।

उन्होंने मास्क न पहनने वालों पर तंज कसते हुए कहा कि जिन लोगों को लॉकडाउन चाहिए वे बिना मास्क के बिना मास्क के भ्रमण कर सकते हैं, घूम सकते हैं और जिन्हें लॉकडाउन नहीं चाहिए वे मास्क पहनेंगे, बार बार हाथ धोएंगे व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे। उन्होंने कहा कि देखते हैं कितने लोगों को लॉकडाउन चाहिए व कितनों को नहीं। उद्धव ठाकरे ने यह भी कहा कि राज्य में कोरोना वायरस की दूसरी लहर आई है या नहीं यह दो हफ्ते में साफ हो जाएगा।

अमरावती में सोमवार से एक हफ्ते का लॉकडाउन

अमरावती में कोरोना (corona return in maharashtra) वायरस के नए मामलों में तेजी से वृद्धि देखने के बाद सोमवार से एक हफ्ते का लॉकडाउन लगा दिया गया है। अमरावती में शनिवार को कोरोना वायरस के 806 नए मामले सामने आए थे जो कि मुंबई के बाद दूसरे नंबर पर था। वहीं, मुंबई में शनिवार को कोरोना वायरस 897 नए मामले दर्ज हुए थे।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *