BIG BREAKING: कोरोना को रोकने दे दी मानव बलि, आरोपी बोला- मुझे देवी ने... |

BIG BREAKING: कोरोना को रोकने दे दी मानव बलि, आरोपी बोला- मुझे देवी ने…

corona, priest, human sacrifice, odisha, navpradesh,

corona, priest, human sacrifice, odisha,

भुवनेश्वर/ए.। कोरोना (corona) को दूर करने के लिए मंदिर के पुजारी (priest) द्वारा मानव बलि (human sacrifice) की आड़ में एक व्यक्ति को मार डालने का लोमहर्षक मामला ओडिशा (odisha) के कटक जिले में सामने आया है। यह घटना कटक जिले में बंधाहुड़ा गांव स्थित ब्राह्मणी देवी मंदिर के भीतर घटी।

आरोपी पुजारी ने किया सरेंडर

आरोपी पुजारी (priest) ने गुरुवार को ओडिशा (odisha) पुलिस के समक्ष समर्पण कर दिया। पुजारी ने अपना अपराध कबूलते हुए बताया कि उसने कोरोना (corona) वायरस को दूर करने के लिए देवी को मानव बलि (human sacrifice) दी।

अथगढ़ के उपमंडलीय पुलिस अधिकारी(एसडीओपी) आलोक रंजन राय ने बताया कि पुजारी की पहचान संसारी ओझा (70) के रूप में हुई है उसने पूछताछ में अपना अपराध कबूल कर लिया है।

पुलिस को बताया- सपने में देवी ने दिया था आदेश

पुलिस की पूछताछ में पुजारी ने बताया कि उसे सपने में देवी से आदेश मिला था कि अगर उसके समक्ष किसी मानव की बलि दी जाती है तो कोरोना की महामारी खत्म हो जायेगी।

दूसरी तरफ ग्रामीणों का कहना है कि पुजारी का मृतक के साथ गांव के बाहर स्थित एक आम के बाग को लेकर पुराना विवाद चल रहा था और इसी विवाद को लेकर पुजारी ने उस व्यक्ति की हत्या कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आवश्यक तहकीकात कर रही है।


JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *