CORONA Death: कोरोना के नए मामलों में गिरावट, लेकिन मरने वालों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी

CORONA Death: कोरोना के नए मामलों में गिरावट, लेकिन मरने वालों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी

Corona Death, Decline in new cases of corona, but a steady increase in the death toll,

corona death

CORONA Death: देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की दर 1.43 प्रतिशत

नई दिल्ली। CORONA Death: देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या में लगातार बढ़ते ही जा रही है। वहीं देखा जाए तो कोरोना के नए मामलों में कमी आई है। इसी के साथ केन्द्र सरकार ने अभी कोरोना गाइड लाइन जारी कर कुछ राहत दी है। केन्द्र के द्वारा जारी गाइड लाइन में देश से जाने और विदेश से देश में आने वालों को राहत मिली है।

गौरतलब है कि देश में कोरोना की स्थिति सुधार तो देखने को मिल रहा है लेकिन इससे हो रही मौतें चिंता का विषय बनी हुई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना की चपेट में आकर 804 लोगों की मौत हुई है और इसके साथ ही मृतकों की कुल संख्या 507981 हो गयी है।

24 घंटे में कोरोना के 50407 नये मामले

इसी बीच, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 50407 नये मामले दर्ज किये गये हैं और इसी के साथ संक्रमितों की संख्या 4,25,86,544 तक पहुंच गयी है। इसी दौरान 136962 मरीजों ने कोरोना को मात दी है, जिसके साथ ही संक्रमणमुक्त होने वालों की संख्या 4,14,68,120 हो गयी है।

रिकवरी रेट 97.37 प्रतिशत

देश में शुक्रवार को 46,82,662 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। इसी के साथ यहां अब तक 1,72,29,47,688 टीके लगाये जा चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोविड के सक्रिय मरीजों की संख्या 87359 घटकर 610443 रह गयी है। मौजूदा समय में देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की दर 1.43 प्रतिशत है। वहीं रिकवरी रेट 97.37 प्रतिशत है।

मृतकों का आंकड़ा 61626 हो गया

केरल कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है, जहां पिछले 24 घंटे में सक्रिय मामलों में 27567 की कमी आने से इनकी संख्या घटकर 206180 रह गयी। वहीं 43087 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों की संख्या 6113257 हो गयी है, जबकि 241 लोगों की मौत होने के बाद मृतकों का आंकड़ा 61626 हो गया है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *