BIG BREAKING : रायपुर शहर में अब कुल 11 कंटेनमेंट जोन, शनिवार को 9 बने, सर्वाधिक गुढिय़ारी में, देखें सूची

BIG BREAKING : रायपुर शहर में अब कुल 11 कंटेनमेंट जोन, शनिवार को 9 बने, सर्वाधिक गुढिय़ारी में, देखें सूची

containment zone in raipur 2021, raipur containment zone in 2021, navpradesh,

containment zone in raipur 2021

Containment zone in raipur 2021 : शनिवार को कलेक्टर कार्यालय द्वारा और 9 परिसरों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया

रायपुर/नवप्रदेश। Containment zone in raipur 2021 : रायपुर में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा, जिस पर नियंत्रण के लिए जिला प्रशासन की ओर से लगातार कदम उठाए जा रहे हैं। जिन परिसरों में ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज पाए जा रहे हैं, उन परिसरों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया जा रहा है।

पहले अविनास प्राइड आवासीय कॉलोनी व चंगोराभाठा समेत तीन परिसरों कंटेनमेंट (containment zone in raipur 2021) जोन बनाए गए थे तो वहीं शनिवार को कलेक्टर कार्यालय द्वारा और 9 परिसरों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। इस संबंध के ओदश कलेक्टर डॉ. एस भारतीदासन की ओर से जारी कर दिए गए हैं।

शनिवार को सर्वाधिक कंटेनमेंट जोन गुडिय़ारी इलाके के परिसरों में बनाए गए हैं। इस तरह अब रायपुर शहर में ही 11 कंटेनमेंट जोन बन गए हैं। तो वहीं रायपुर जिले के जनपद पंचायत धरसींवी के धनेली गांव (थाना धरसींवा) को भी कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया। सभी कंटेनमेंट जोन की सीमाएं निर्धारित की गई है।

शनिवार को घोषित अन्य कंटेनमेंट जोन इस प्रकार हैं-

  • पहाड़ी लोधीपारा, जंघेल हेल्थ क्लब के पास गुढिय़ारी
  • बी रोड कृष्णपुरी देवपुरी (थाना टिकरापारा )
    -गांधी नगर, मुर्रा भ_ी, नेताजी बगीचा के पीछे गुढिय़ारी
  • नया तालाब के पीछे, गुढिय़ारी, धानू महाराज का मकान
  • बड़ा अशोक नगर, संतोष प्राविजन के पीछे, गुढिय़ारी
  • छोटा अशोक नगर, बुद्ध विहार के सामने, गुढिय़ारी
  • दीक्षा नगर, हनुमान मंदिर के पास, गुढिय़ारी
  • सुखराम नगर, दसरिया किराना स्टार्स के पास, गुढिय़ारी
  • धनेली गांव, जनपद पंचायत धरसींवा, जिला रायपुर

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *