डॉ. महंत- सब चाहते हैं कि इसी कार्यकाल में बन जाए विस का नया भवन, सीएम की भी हामी, मुस्कुराकर बोले- कितना...

डॉ. महंत- सब चाहते हैं कि इसी कार्यकाल में बन जाए विस का नया भवन, सीएम की भी हामी, मुस्कुराकर बोले- कितना…

chhattisgarh vidhan sabha new building, laying foundation stone of cg vidhan sabha new building, cm baghel, speaker dr charandas mahant, navpradesh,

chhattisgarh vidhan sabha new building, cm baghel and speaker dr mahant lay foundation stone

रायनपुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ (chhattisgarh vidhan sabha new building) विधानसभा के नए भवन का शिलान्यास (laying foundation stone of cg vidhan sabha new building) शुक्रवार को नवा रायपुर अटल नगर में हो गया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (cm bhupesh baghel) तथा विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत (speaker dr charandas mahant) ने शंखनाद व घंटानाद की मंगल ध्वनि के बीच इसका शिलान्यास किया।

कार्यक्रम को मुख्यमंत्री बघेल (cm bhupesh baghel) से पहले विधानसभा अध्यक्ष डाॅ. महंत (speaker dr charandas mahant) ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल के सदस्यों समेत सभी की ऐसी चाह है कि छत्तीसगढ़ (chhattisgarh vidhansabha new building) का नया विधानसभा भवन सरकार के मौजूदा कार्यकाल में ही बन जाए। और इस भवन में मौजूदा विधानसभा का एक सत्र आहूत हो जाए।

इसके बाद जब मुख्यमंत्री भाषण देने आए तो उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष के निर्देशानुसार हमारा संकल्प है कि नए भवन को मौजूदा कार्यकाल में बना लिया जाए। प्रयास यही होगा कि मौजूदा विधानसभा का एक सत्र नए भवन में ही आहू तो।

मुख्यमंत्री ने नवा रायपुर को लेकर कहा कि पूर्ववर्ती सरकार में यहां शहर बसाने के लिए हजारों करोड़ रुपए खर्च किए गए, लेकिन शहर नहीं बस पाया। बघेल ने कहा कि हमारी सरकार ने मंत्रियों, अधिकारियों के आवास के साथ ही राजभवन को नवा रायपुर में बनाने की पहल शुरू कर दी।

आवास बन जाने पर सभी मंत्री, अधिकारी यहां रहने लगेंगे। महामहिम राज्यपाल से भी नवा रायपुर मेंं रहने का निवेदन किया जाएगा। जब सभी लोग यहां रहने लगेंगे तो नवा रायपुर में मार्केट व अस्पताल जैसी सुविधाएं भी हा जाएंगी।

हल्के फुल्के अंदाज में सीएम बोले- अध्यक्ष महोदय को कितना विश्वास है, पूछा- मप्र विस को कितने साल लगे थे

cm baghel addressing the laying foundation ceremony of vidhan sabha new building

मुख्यमंत्री ने विधानसभा अध्यक्ष की बात पर हल्के फुल्के अंदाज में कहा कि अध्यक्ष महोदय को कितना विश्वास है। तीन साल में भवन पूरा करने की बात कर रहे है। बघेल ने संयुक्त मध्य प्रदेश के समय के वाकये का जिक्र किया। कहा कि मध्य प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह ने 1984 में मध्य प्रदेश विधानसभा के नए भवन बनाने का ऐलान किया था। बनाने में कितने साल लग गए? 1997 में नए भवन में विधानसभा लगनी शुरू हुई। तब मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह थे। हालांकि अंत में सीएम ने कहा कि हमारा संकल्प है कि भवन केे निर्माण को तीन साल में ही पूरा किया जाए।

…जब सीएम ने सराहा सीएस मंडल को

मुख्यमंत्री ने इस मामले में मुख्य सचिव आरपी मंडल की तारीफ करते हुए कहा कि मंडल साहब ने तो नवा रायपुर में रहना प्रारंभ कर दिया है। इसके लिए वे बधाई के पात्र हैं।

मास्क से कम न हो वाणी की मिठास व सोशल डिस्टेंसिंग से न पैदा हो दिल की दूरी : डॉ. महंत

अपनी खास भाषण शैली के लिए जाने जाने वाले विधानसभा अध्यक्ष ने शिलान्यास (laying foundation stone of cg vidhan sabha new building) समारोह में मौजूद विधायकों को कोरोना काल का संदेश भी दे दिया। उन्होंने कहा कि मास्क लगाओ पर इससे वाणी की मिठास को कम न होने दो। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करो पर इससे दिलों की दूरी न पैदा होने दो। उन्होंने कोरोना काल में एक दूसरे की रक्षा करने की भी अपील की।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री तथा विधानसभा अध्यक्ष के अलावा प्रमुख सचिव आरपी मंडल, गृह तथा लोकनिर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू, संसदीय कार्य मंत्री रविंद्र चौबे, विधानसभा के प्रमुख सचिव चंद्रशेखर गंगराड़े, विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज मंडावी, वरिष्ठ विधायक मोहन मरकाम भी उपस्थित थे।



JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *