Chhattisgarh Government की एक और पहल श्रमिकों को लाने केंद्र को बताया ये...

Chhattisgarh Government की एक और पहल श्रमिकों को लाने केंद्र को बताया ये…

chhattisgarh govenment, migrant labourer, return, rail fare,navpradesh,

chhattisgarh government

रायपुर /नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ सरकार (chhattisgarh government) राज्य के प्रवासी मजदूरो (migrant labourer) की वापसी (return) के रेल किराए (rail fare) की राशि को वहन करने का निर्णय लिया है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के प्रवासी मजदूरो के रेल टिकट का भुगतान पार्टी द्वारा आज किए जाने के ऐलान के तुरंत बाद यह फैसला लिया गया।

राज्य के परिवहन सचिव डा.कमलप्रीत सिंह ने सोमवार को रायपुर रेल मंडल प्रबन्धक श्याम सुन्दर गुप्ता को लिखित रूप से छत्तीसगढ़ सरकार (chhattisgarh government) के द्वारा राज्य के प्रवासी मजदूरों (migrant labourer) की वापसी (return) के रेल किराए (rail fare) की राशि को वहन करने की जानकारी दे दी है। गांधी के ऐलान से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रेल मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखकर प्रवासी मजदूरों के रेल किराए को रेलवे के वहन करने की मांग की थी।

परिवहन सचिव ने ये लिखा


परिवहन सचिव ने मंडल रेल प्रबन्धक को अवगत करवाया है कि..छत्तीसगढ़ के मजदूरों, श्रमिकों को अऩ्य राज्य से छत्तीसगढ़ आने के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन की सुविधा उपलब्ध करवाने पर उऩके यात्रा किराए का व्यय भार राज्य शासन द्वारा वहन किया जाएगा..।

1.17 लाख से अधिक प्रवासी कामगार अन्य राज्यों में

ज्ञातव्य हैं कि छत्तीसगढ़ के बड़ी संख्या में प्रवासी श्रमिक देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे हुए हैं। हेल्पलाइन और अन्य माध्यमों से प्राप्त सूचना के अनुसार लगभग 1.17 लाख से भी अधिक प्रवासी कामगार देश के 21 राज्यों और 4 केन्द्र शासित प्रदेशों में फंसे होने की जानकारी है। परिवहन की प्रक्रिया शुरू होने के बाद संख्या बढ़ सकती है।मुख्यमंत्री बघेल इन्हे राज्य में वापस लाने के लिए 28 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों की पूर्व में मांग कर चुके है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *