Central govt job: एसईसीएल बिलासपुर में निकली भर्ती, वेतन 31852 रु. प्रतिमाह

Central govt job: एसईसीएल बिलासपुर में निकली भर्ती, वेतन 31852 रु. प्रतिमाह

cenral govt job, secl bilaspur job 2020, navpradesh,

cenral govt job, secl bilaspur job 2020, navpradesh,

रायपुर/नवप्रदेश। केंद्र सरकार (central govt job) की ओर से एसईसीएल बिलासपुर (secl bilaspur job2020)  में सरकारी नौकरियां दी जा रही हैं। इन नौकरियों के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरह से आवेदन करना है।

केंद्र सरकार (central govt job) की ओर से एसईसीएल बिलासपुर (secl bilaspur job 2020) में नि:शक्तजनों के बैकलॉक पदों के लिए ये भर्ती निकाली गई है।

ये पद ओबीसी व अनुसूचित जाति के बैकलाग  श्रेणी के हैं। इस भर्ती के तहत  स्टाफ नर्स (प्रशिक्षु), टेक्नीकल एवं सुपरवाइजरी ग्रेड-‘सी’ तथा फार्मासिस्ट (प्रशिक्षु), टेक्नीकल एवं सुपरवाइजरी  ग्रेड सी के पदों के लिए है। 31 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर बाद में ऑफलाइन आवेदन करना है।

शैक्षणिक योग्यता

स्टाफ नर्स के लिए:  10+2 प्रमाण पत्र, ए ग्रेड नर्सिंग डिप्लोमा या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से प्रमाण पत्र। एक वर्ष की प्रशिक्षण अवधि संतोषजनक पाए जाने के बाद पद पर नियमित किया जाएगा।

फार्मासिस्ट के लिए: 10+2 प्रमाणपत्र विज्ञान विषय के साथ । फार्मेसी एक्ट 1948 के अनुसार फॉर्मेसी कौंसिल  द्वारा पंजीकृत फार्मेसी में डिप्लोमा वैध पंजीयन के साथ। एक वर्ष की प्रशिक्षण अवधि संतोषजनक पाए जाने के बाद पद पर स्थायी  नियुक्ति दी जाएगी।

 आयुसीमा

न्यूनतम – 18 वर्ष

अधिकतम- 43 वर्ष ओबीसी के लिए तथा 45 वर्ष अनुसूचित जाति के लिए

ऐसे करना है आवेदन  

ऑनलाइन आवेदन के लिए 11 मई 2020 से 31 मई 2020 तक एसईसीएल की वेबसाइट खुली रहेगी। लेकिन ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद इस पर साइन कर इसके साथ सभी संबंधित दस्तावेजों को इस फॉर्म के साथ  संलग्न करें और इस तरह तैयार सेट को  महाप्रबंधक, (कार्मिक/श्रमशक्ति) एसईसीएल, सीपत रोड, बिलासपुर (छग), पिन नंबर- 495006  को  संबोधित करते हुए पंजीकृत डाक से भेजें।

इस भर्ती संबंधी संपूर्ण जानकारी का अवलोकन करने के लिए क्लिक करें- Link

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *