राष्ट्र-विरोधी प्रचार, चीनी फंडिंग; लोकसभा में छाया रहा News Click क्लिक का मुद्दा, BJP ने कांग्रेस को घेरा

राष्ट्र-विरोधी प्रचार, चीनी फंडिंग; लोकसभा में छाया रहा News Click क्लिक का मुद्दा, BJP ने कांग्रेस को घेरा

Anti-national propaganda, Chinese funding; The issue of News Click dominated the Lok Sabha, BJP surrounded the Congress

News Click

-न्यूज क्लिक सरकार विरोधी, चीनी फंडिंग के जरिए सरकार के खिलाफ माहौल बनाने का आरोप

नई दिल्ली। News Click: न्यूज क्लिक मीडिया पोर्टल का मुद्दा आज लोकसभा में उठा। बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने न्यूज क्लिक को देश विरोधी बताया और दावा किया कि इसे चीन से फंडिंग मिल रही है। इसके साथ ही उन्होंने मीडिया पोर्टल पर चीनी फंडिंग के जरिए सरकार के खिलाफ माहौल बनाने का भी आरोप लगाया। इतना ही नहीं निशिकांत ने इस मुद्दे पर कांग्रेस की भी आलोचना की।

इसके बाद केंद्रीय आईटी मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मुद्दे पर टिप्पणी की। श्री ठाकुर ने बताया कि यहां तक कि न्यूयॉर्क टाइम्स जैसे समाचार पत्र भी स्वीकार कर रहे हैं कि नेविल रॉय सिंघम और उनका न्यूज़क्लिक पोर्टल चीन की कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) का एक खतरनाक हथियार है और दुनिया भर में चीन के राजनीतिक एजेंडे को बढ़ावा दे रहे हैं।

राहुल गांधी की ‘मोहब्बत की दुकान’ में चीनी सामान

ठाकुर ने आगे कहा कि अनुराग ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह भी दावा किया कि कांग्रेस की ‘मोहब्बत की दुकान’ का संबंध न्यूज क्लिक से है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की नकली ‘मोहब्बत की दुकान’ में चीनी सामान है। न्यूज क्लिक की शुरुआत के बाद करोड़ों रुपये का फंड मिला।

हम इस भारत विरोधी एजेंडे को चलने नहीं देंगे। चीन के प्रति प्रेम और भारत के विरुद्ध दुष्प्रचार विदेशों से विदेशी समाचार एजेंसियों के माध्यम से फैलाया गया। उन्होंने इस दौरान आलोचना करते हुए कहा, ‘ये लोग भारत विरोधी और भारत तोड़ो अभियान चलाते थे।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed