Amit Shah On CRPF Foundation Day :  केंद्रीय गृहमंत्री ने CRPF के स्थापना दिवस पर परेड की सलामी ली, वीरों का किया सम्मान, देखें वीडियो

Amit Shah On CRPF Foundation Day :  केंद्रीय गृहमंत्री ने CRPF के स्थापना दिवस पर परेड की सलामी ली, वीरों का किया सम्मान, देखें वीडियो

जगदलपुर, नवप्रदेश। बस्तर में आज CRPF अपना 84वां स्थापना दिवस मना रही है। करनपुर कैंप में कोबरा के 201/204 बटालियन के परेड ग्राउंड में कार्यक्रम शुरू हो गया है। नार्थ सेक्टर, मणिपुर, नागालैंड सेक्टर, कोबरा सेक्टर, साउथ सेक्टर, वेस्ट बंगाल सेक्टर,छत्तीसगढ़ सेक्टर के जवानों ने परेड की। इस बीच गृहमंत्री ने परेड की सलामी ली।

शहीद जवानों की पत्नियों वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। अमित शाह ने 84वें वर्षगांठ पर CRPF के स्थापना दिवस पर बधाई दी, और 2249 शहीद जवानों पर दुख जताते हुए श्रद्धांजलि दी (Amit Shah On CRPF Foundation Day) है। अमित शाह ने कहा मैं बस्तर में खड़ा होकर आप लोगों के बीच बोल रहा हूं।

https://www.youtube.com/watch?v=q_f3mzWMHQE

आज नक्सलियों का जो खात्मा हो रहा है, ये CRPF की बदौलत है। अमित शाह बोले CRPF का जन्म लौह पुरुष सरदार पटेल ने किया था। एक बटालियन से शुरू हुई CRPF आज देश के सभी कोने में मौजूद है। अगर कहीं से अप्रिय घटना की खबर आती है, और फिर पता चलता है कि, वहां CRPF की टीम पहुंच जाती है, तो मेरी चिंता खत्म हो जाती है क्योंकि मैं जानता हूं जहां CRPF है, वहा सब कुछ अच्छा (Amit Shah On CRPF Foundation Day) होगा।

अमित शाह ने कहा, उग्रवाद के खिलाफ लड़ाई जारी है। इतिहास में CRPF का अहम योगदान है, उनके कल्याण के लिए भारत सरकार ने अहम कदम उठाएं हैं। जवानों ने वामपंथियों से लड़ाई लड़ी है। 18 हजार से ज्यादा आदिवासी भाइयों को जवानों ने दवाई से लेकर सभी सुविधाएं मुहैया कराई है।

कोरोना काल में CRPF की जहां तैनाती थी। वहां जनता की सेवा में जज्बे से काम किया है। अपना आदर्श वाक्य सेवा और निष्ठा का काम किया (Amit Shah On CRPF Foundation Day) है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *