Alia Bhatt Pregnancy : 2 महिने पहले ही बता दिया था इस महिला ने आलिया की प्रेग्नेंसी के बारे में...

Alia Bhatt Pregnancy : 2 महिने पहले ही बता दिया था इस महिला ने आलिया की प्रेग्नेंसी के बारे में…

Alia Bhatt Pregnancy,

मुंबई, नवप्रदेश। आलिया भट्ट की प्रग्नेंसी ने बॉलीवुड गलियारों में सनसनी फैला दी है। जिसके बाद एक BollyBlindsNGossip नाम के ग्रुप से Reddit यूजर का नाम सभी फैंस ले रहे हैं और कह रहे हैं कि गॉसिप ग्रुप की महिला सही थी।

बता दें कि BollyBlindsNGossip नाम  के एक ग्रुप ने अप्रेल में ही बता दिया (BollyBlindsNGossip) था कि आलिया प्रेग्नेंट है। लेकिन उनकी इस बात को सभी लोगों ने महज एक अफवाह बताया था और महिला को बैन कर दिया गया था। लेकिन जब 2 महिने बाद आलिया की प्रेग्नेंसी का खुलासा हुआ तो लोग उसे सम्मान देने की बात (BollyBlindsNGossip) कह रहे हैं।

जवाब में newbee_forfun ने कहा था- आर्टिस्ट ने कुछ सुन लिया और उसने इसके बारे में दूसरे लोगों को बताया. यह गॉसिप सब्जेक्ट (BollyBlindsNGossip) है। मैंने वह बात यहां बता दी। एन्जॉय. अनुमान लगाते रहो, और मेरी तरफ से गुड बाय। इस जानकारी को BollyBlindsNGossip के मॉडरेटर्स ने फेक मार्क कर दिया था और उन्हें बैन कर दिया गया था. उनका पोस्ट भी डिलीट कर दिया गया था।

हालांकि, जब एक्ट्रेस ने खुद प्रेग्नेंसी का ऐलान किया तो महिला यूजर पर से बैन हटा दिया गया। जिसके बाद लोग महिला के सपोर्ट मे आ गए। एक यूजर ने लिखा कि महिला को अवॉर्ड मिलना चाहिए।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *