Accident During Repair : क्रेन का टायर फटने से SECL कर्मचारी का सिर धड़ से अलग

Accident During Repair : क्रेन का टायर फटने से SECL कर्मचारी का सिर धड़ से अलग

Accident During Repair: SECL employee's head beheaded after crane tire burst

Accident During Repair

कोरबा/नवप्रदेश। Accident During Repair : शुक्रवार को कोरबा में क्रेन का टायर फटने से एसईसीएल कर्मचारी की मौत हो गई जबकि दो अन्य कर्मचारी घायल हो गए हैं। यह हादसा क्रेन की रिपेयरिंग के दौरान हुआ है।

धमाका इतनी जोर का था कि कर्मचारी का सिर धड़ से अलग हो गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही कर्मचारियों को अस्पताल में भर्ती (Accident During Repair) कराया गया है। हादसा दीपका थाना क्षेत्र में हुआ है। 

क्रेन का बेरिंग रिपेयरिंग करने पहुंचे थे

जानकारी के मुताबिक, SECL महाप्रबंधक कार्यालय के दीपका विस्तार परियोजना की क्रेन खराब हो गई थी। उसकी रिपेयरिंग के लिए दीपका कॉलोनी निवासी और सीनियर मैकेनिकल फीटर पद पर वर्कशॉप में पदस्थ  लाल दास खरे (53) को रिपेयरिंग के लिए बुलाया गया था। उनके साथ उनका सहकर्मी घनश्याम बघेल और एक ठेका श्रमिक भी काम कर रहे थे। बताया जा रहा है कि लालदास क्रेन का पिछले टायर का नट खोल कर उसे बाहर निकाल रहे थे, तभी अचानक से ब्लास्ट हो गया। 

धमाका इतनी जोर का था कि टायर (Accident During Repair) में लगी डिस्क प्लेट उखड़कर तेज रफ्तार से बाहर निकली और लालदास खरे से जा टकराई। इसके चलते उनका सिर धड़ से अलग हो गया और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। जबकि सहकर्मी घनश्याम बघेल और ठेका श्रमिक घायल हो गए। हालांकि टायर कैसे फटा इसका कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। आशंका जताई जा रही है कि टायर में हवा का दबाव अधिक होने के चलते हादसा हुआ है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। 

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *