Big Breaking Terror : 10 राज्यों में PFI के ठिकानों पर NIA और ED ने बोला धावा, आधी रात चेयरमैन सलाम के घर दी दबिश
तिरुवनंतपुरम/चेन्नई/। Big Breaking Terror : आतंकवादियों की कमर तोड़ने के लिए आज राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA)और प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने तमिलनाडु, केरल समेत 10 राज्यों में PFI के ठिकानों पर छापेमारी की है। जिन राज्यों में एनआईए ने छापेमारी की है उनमें यूपी, केरल, तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश समेत 10 राज्य शामिल हैं।
100 से अधिक लोग गिरफ्तार
केरल में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के नेताओं के खिलाफ देर रात बड़ा एक्शन हुआ। छापेमारी के दौरान 100 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है। खबर है कि नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी यानी NIA और प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कई राज्यों में छापामार कार्रवाई की है। इस बार जांच एजेंसी ने चेयरमैन ओएमए सलाम समेत कई नेताओं के आवास पर भी दबिश दी है। इसे लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है।
जांच एजेंसियों ने पीएफआई के प्रदेश और जिला स्तरीय नेताओं के घर पर रेड की है। साथ ही इस बार एजेंसियों ने मलप्पुरम जिले के मंजेरी में पार्टी के चेयरमैन सलाम परद भी शिकंजा कसा है। सलाम के खिलाफ कार्रवाई के विरोध में पार्टी कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन जारी है। गुरुवार को बड़ी संख्या में जुटे कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की।
इसके अलावा NIA ने तमिलनाडु में भी कोयंबटूर, कुड्डलोर, रामनाद, दिंडुगल, थेनी और थेनकाशी समेत कई जगहों पर PFI के पदाधिकारियों के आवास पर रेड की है। इसके अलावा राजधानी चेन्नई में PFI के प्रदेश मुख्यालय में भी तलाशी जारी है।
NIA ने आंध्र प्रदेश (Big Breaking Terror) के अलग-अलग जिलों में रेड की थी। उस दौरान PFI सदस्यों को पूछताछ के लिए ले जाया गया था। जांच एजेंसी ने हिंसा भड़काने और गैर कानूनी गतिविधियों से जुड़े मामलों में कार्रवाई की थी। उस दौरान NIA अधिकारियों की 23 टीमों में निजामाबाद, कुर्नूल, गुंटूर और नेल्लोर जिले में करीब 38 ठिकानों तलाशी ली थी।