Private Medical Colleges : अब छात्रों से नहीं ली जाएगी अतिरिक्त फीस...बैठक में हुए अहम फैसले

Private Medical Colleges : अब छात्रों से नहीं ली जाएगी अतिरिक्त फीस…बैठक में हुए अहम फैसले

Private Medical Colleges: Now students will not be charged extra fees... important decisions taken in the meeting

Private Medical Colleges

रायपुर/नवप्रदेश। Private Medical Colleges : प्रवेश तथा फीस विनियामक समिति के अध्यक्ष प्रभात कुमार शास्त्री की अध्यक्षता में आज यहां आयोजित समिति की बैठक में छात्रहित को ध्यान में रखते हुए दो निजी मेडिकल कॉलेजों के एम.डी., एम.एस.(पी.जी.) के कुछ पाठ्यक्रमों सहित कुछ निजी कॉलेजों, जिनमें फीस का निर्धारण नहीं हुआ था।

बी. फार्मेसी, डी. फार्मेसी, एम. फार्मेसी, एम.ई./एम.टेक, एम.सी.ए. एवं पी.एच.डी. (इंजीनियरिंग) पाठ्यक्रमों के लिए अंतरिम फीस निर्धारित की गई। फीस में कोई बढ़ोत्तरी अभी नहीं की गई है। शिक्षण संस्थाओं से यह भी कहा गया है कि छात्रों से निर्धारित फीस के अतिरिक्त कोई भी अतिरिक्त शुल्क न लिया जाए।

विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए अंतरिम फीस निर्धारित

 समिति के अध्यक्ष प्रभात कुमार शास्त्री से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश के 02 निजी मेडिकल कॉलेजों द्वारा जिनकी एम.डी., एम.एस.(पी.जी.) के कुछ कोर्सों की फीस का निर्धारण उनके द्वारा आवेदन प्रस्तुत नहीं करने के कारण नहीं हुआ था, उन कोर्साें में प्रवेश पर रोक लगाने की कार्यवाही की गयी थी, जिसके परिप्रेक्ष्य में संबंधित शिक्षण संस्थाओं से आवेदन प्रस्तुत किया गया, लेकिन अभी भी सम्पूर्ण जानकारी जो समिति को चाहिए, प्रस्तुत नहीं की गई है, इसलिए छात्रहित को ध्यान में रखते हुए एम.डी., एम.एस. (पी.जी.) के शेष कोर्स की फीस अंतरिम रूप से निर्धारित करने का संकल्प बैठक में पारित किया।

साथ ही बैठक में बी.फार्मेसी, डी.फार्मेसी, एम.फार्मेसी, एम.ई./एम.टेक, एम.सी.ए. एवं पी.एच.डी. (इंजीनियरिंग) के भी जिन कॉलेजों के आवेदन पूर्व में प्राप्त नहीं हुए थे, उनके भी आवेदनों पर अभी पूर्ववत निर्धारित अनुसार अंतरिम फीस ही निर्धारित की गई है। फीस में कोई बढ़ोत्तरी अभी नहीं की गई है। शिक्षण संस्थाओं को यह भी सूचित किया गया है कि छात्रों से कोई भी अतिरिक्त शुल्क न लें । यदि लेंगे तो इस पर विधि सम्मत कार्यवाही की जाएगी। पूर्व में भी यदि किसी निजी शिक्षण संस्थाओं ने इसके प्रतिकूल कार्य किया है तो उन संस्थाओं पर भी शिकायत प्राप्त (Private Medical Colleges) होने पर कार्यवाही की जाएगी।

अधिकतम एवं न्यूनतम फीस का निर्धारण

MD (Anaesthesiology) अधिकतम एवं न्यूनतम फीस 6 लाख रूपए,  MD (Dermatology) अधिकतम एवं न्यूनतम फीस 7 लाख रूपए, MD (General Medicine) अधिकतम एवं न्यूनतम फीस 6 लाख रूपए,MS (General Surgery) अधिकतम एवं न्यूनतम फीस 6 लाख रूपए, MD (Obstetrics & Gynecology) अधिकतम एवं न्यूनतम फीस 6 लाख रूपए, MS (Ophthalmology) अधिकतम एवं न्यूनतम फीस 6 लाख रूपए,MS(Orthopedics) 

अधिकतम एवं न्यूनतम फीस 6 लाख रूपए, MS (Otorhinolaryngology) अधिकतम एवं न्यूनतम फीस 6 लाख रूपए, MD (Pediatrics) अधिकतम एवं न्यूनतम फीस 6 लाख रूपए, MD(Psychiatry) अधिकतम एवं न्यूनतम फीस 6 लाख रूपए, MD (Radiodiagnosis) अधिकतम एवं न्यूनतम फीस 8 लाख 50 हजार रूपए, MD (Respiratory Medicine) अधिकतम एवं न्यूनतम फीस 7 लाख रूपए, MD (Pharmacology) अधिकतम एवं न्यूनतम फीस 6 लाख रूपए, MS (Ophthalmology) अधिकतम एवं न्यूनतम फीस 6 लाख रूपए निर्धारित की गई है। 

इसी तरह बी.फार्मेसी के प्रति सेमेस्टर अधिकतम (Private Medical Colleges) एवं न्यूनतम फीस 32 हजार 950 रूपए, डी.फार्मेसी के प्रति सेमेस्टर अधिकतम एवं न्यूनतम फीस 52 हजार 500 रूपए, एम. फार्मेसी के प्रति सेमेस्टर अधिकतम एवं न्यूनतम फीस 53 हजार 400 रूपए, पी.एच.डी. (इंजीनियरिंग) के प्रति सेमेस्टर अधिकतम एवं न्यूनतम फीस 32 हजार 875 रूपए, एम.ई./एम.टेक के प्रति सेमेस्टर अधिकतम एवं न्यूनतम फीस 30 हजार 350 रूपए, एम.सी.ए. के प्रति सेमेस्टर अधिकतम एवं न्यूनतम फीस 30 हजार 250 रूपए निर्धारित की गई है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *