Shraddha Kapoor Wedding Buzz : उदयपुर में शादी की खबरों पर भाई सिद्धांत का मजेदार जवाब, राहुल मोदी संग रिश्ते पर फिर चर्चा

Shraddha Kapoor Wedding Buzz

Shraddha Kapoor Wedding Buzz

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की शादी को लेकर एक बार फिर चर्चाओं का बाजार (Shraddha Kapoor Wedding Buzz) गर्म है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक पोस्ट ने दावा किया कि श्रद्धा अपने कथित बॉयफ्रेंड राहुल मोदी के साथ उदयपुर में शादी करने जा रही हैं। इस खबर ने फैंस की उत्सुकता तो बढ़ाई ही, साथ ही इंडस्ट्री में भी हलचल मचा दी।

हालांकि अब तक श्रद्धा कपूर या उनके परिवार की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन अफवाहों पर एक मजेदार रिएक्शन जरूर देखने को मिला है।

भाई सिद्धांत कपूर ने किया हल्के-फुल्के अंदाज में रिएक्ट

शादी की चर्चाओं को तब और हवा मिली, जब सोशल मीडिया के एक पेज पर उदयपुर वेडिंग की बात कही गई। पोस्ट तेजी से वायरल होने लगी और कमेंट सेक्शन सवालों (Shraddha Kapoor Wedding Buzz) से भर गया। इसी पोस्ट पर श्रद्धा के भाई और एक्टर सिद्धांत कपूर ने कमेंट करते हुए लिखा—
“ये तो मेरे लिए भी न्यूज है।”

Shraddha Kapoor Wedding Buzz
Shraddha Kapoor Wedding Buzz

उनका यह जवाब देखते ही देखते सोशल मीडिया पर फैल गया। कई यूजर्स ने इसे अफवाहों पर सीधा और मजेदार जवाब बताया, जबकि कुछ ने इसे सस्पेंस बढ़ाने वाला रिएक्शन भी कहा।

फैंस की उम्मीदें फिर जागीं

सिद्धांत के कमेंट के बाद फैंस की प्रतिक्रियाएं भी सामने आने लगीं। कुछ लोगों ने लिखा कि अब श्रद्धा की शादी को लेकर अटकलें (Shraddha Kapoor Wedding Buzz) बंद होनी चाहिए, वहीं कई फैंस ने मजाकिया अंदाज में कहा कि “अगर भाई को नहीं पता, तो शादी पक्की सरप्राइज होगी।”

हाल ही में श्रद्धा कपूर सोशल मीडिया पर अपने फैंस से बातचीत कर रही थीं। इसी दौरान एक फैन ने उनसे सीधे सवाल कर लिया— “आप शादी कब कर रही हैं?”
इस पर श्रद्धा ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया— “मैं करूंगी, यू शादी करूंगी।”
उनका यह क्यूट जवाब भी देखते ही देखते वायरल हो गया।

छोटे इशारों से बढ़ती अफवाहें

श्रद्धा के इस जवाब के बाद फैंस ने इसे शादी की ओर इशारा मानना शुरू कर दिया। इससे पहले भी एक ज्वेलरी ब्रांड के प्रमोशनल वीडियो में उनके कमेंट सेक्शन में शादी से जुड़े सवालों की बाढ़ आ गई थी। कई यूजर्स ने उनसे शादी की डेट तक पूछ डाली थी।

इतना ही नहीं, कुछ समय पहले श्रद्धा ने राहुल मोदी के साथ एक वीडियो शेयर (Shraddha Kapoor Wedding Buzz) किया था, जिसमें दोनों का बॉन्डिंग मोमेंट देखने को मिला। वीडियो में राहुल कैमरे से श्रद्धा पर जूम इन और जूम आउट करते नजर आए थे, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया और दोनों की केमिस्ट्री पर खूब कमेंट किए।

अब भी आधिकारिक ऐलान का इंतजार

फिलहाल श्रद्धा कपूर की शादी को लेकर कोई पुख्ता जानकारी या आधिकारिक घोषणा सामने नहीं आई है। ऐसे में यह कहना मुश्किल है कि ये खबरें महज अफवाह हैं या फिर किसी बड़े ऐलान से पहले का शोर। लेकिन इतना तय है कि श्रद्धा की पर्सनल लाइफ से जुड़ी हर छोटी बात उनके फैंस के लिए बड़ी खबर बन जाती है।