Ashoka Biryani Gutter Incident : हादसे के फ़ौरन बाद ऐसे निकाली गई बॉडी…देखिये वीडियो

Ashoka Biryani Gutter Incident : हादसे के फ़ौरन बाद ऐसे निकाली गई बॉडी…देखिये वीडियो

PHOTO ASHOKA BIRYANI HADSA

PHOTO ASHOKA BIRYANI HADSA

रायपुर/नवप्रदेश। Ashoka Biryani Gutter Incident : रायपुर के नामचीन नॉन वेज और वेज रेस्टोरेंट में शुमार अशोका बिरयानी के सीवर टैंक में जहरीली गैस से दो सफाई कर्मियों की मौत के बाद उनकी बॉडी को खासी मशक्कत के बाद बहार निकाला गया। हादसे के फ़ौरन बाद ऐसे निकाली गई बॉडी…देखिये वीडियो लिंक में क्लिक करके मे .https://x.com/Navpradesh/status/1780932430242652416…दिख रहा है गटर का मुंह कितना छोटा और संकरा था…लोगों ने अंदर फंसे मृतक युवकों के पेअर में रस्सी बांधकर किस तरह खींचकर निकाला।

इतना ही नहीं एक पेर में रस्सी बांधकर युवकों को खींचने वाले यह नहीं जानते थे कि वो जिंदा हैं भी कि नहीं ! वीडियो में साफ दिख रहा हैं कि उनकी बॉडी निकालने के बाद वहां मौजूद लोग हार्ट को पंप करने और सांस देने के लिए प्रयासरत हैं….देखिये लिंक में क्लिक करके वीडियो

https://twitter.com/Navpradesh/status/1780932430242652416

दुखद यह रहा कि मृतकों को पुलिस की 112 में लेकर जाना पड़ा। जबकि 108 सेवा की एम्बुलेंस समय पर नहीं पहुंची। अगर प्राथमिकी चिकित्सा या ऑक्सीजन जानकारों की उपस्थिति में दिया जाता तो शायद जानें बच जाती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *