'तेरे पापा ने तेरी मम्मी को छोड़ दिया, उसकी खुशी मना रही हो...'

‘तेरे पापा ने तेरी मम्मी को छोड़ दिया, उसकी खुशी मना रही हो…’

‘Your father left your mother, you are celebrating her happiness…’

Aamir Khan-Kiran Rao: सेलिब्रेटी कपल की बेटी आयरा खान हुई ट्रोल

नई दिल्ली/नवप्रदेश। Aamir Khan-Kiran Rao: एक लम्बी शादीशुदा लाइफ को एन्जॉय करने के बाद बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान और उनकी पत्नी किरण राव ने एक-दूसरे से तलाक देने का फैसला किया है। हालांकि, आमिर खान और किरण राव के अचनाक इस फैसले से हर कोई हैरान तो है, लेकिन लगता है उनकी बेटी को खास फर्क नहीं पड़ा।

दरअसल, ये बात इसलिए आई, क्योंकि अक्सर देखा गया कि पेरेंट्स के अलगाव होने से बच्चों को सफर करना पड़ता है, लेकिन सेलिब्रेटियों के लिए शायद कोई फर्क नहीं पड़ता।

ताजा मामला सेलिब्रेटी कपल आमिर खान और किरण राव (Aamir Khan-Kiran Rao) का है। एक ओर तो दोनों अलग हो रहे है लेकिन इन दोनों की बेटी आयरा खान सोशल मीडिया पर इस समय भी न सिर्फ एक्टिव रहती है बल्कि खाने की शौक़ीन है, इसका अंदाजा भी उसके पोस्ट से पता चलता है। हालांकि सेलिब्रेटी किड्स के वीडियो साझा करने के बाद से जमकर ट्रोल भी हुई।

बहुत से सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया है। nis.5183 नाम के यूजर ने आयरा खान (Aamir Khan-Kiran Rao) के वीडियो पर कमेंट कर लिखा, ‘क्या लड़की है यार, इसको बिल्कुल भी फर्क नहीं पड़ता मम्मी पापा के अलग होने से’। बहुत पागल है।’ coolpremba नाम के यूजर ने अपने कमेंट में लिखा है, ‘अब आयरा की नई मां आने वाली हैं, मुबारक हो।’ abaumbey ने लिखा है, ‘तुम्हारे पापा का तलाक हो रहा है।’

deepak_singh_parmar555 ने लिखा है, ‘तेरे पापा ने तेरी मम्मी को छोड़ दिया, उसकी खुशी मना रही हो।’

_x_darksun_x नाम के यूजर ने लिखा है, ‘आपके परिवार में क्या चल रहा है…? क्या शादी आप लोगों के लिए मजाक है.. कौन बनने वाली है आपकी अगली सौतेली मां…।’ इसके अलावा और भी कई सोशल मीडिया यूजर्स ने आमिर खान और किरण राव के तलाक को लेकर आयरा खान को ट्रोल किया है।

आपको बता दें कि आमिर खान और किरण राव (Aamir Khan-Kiran Rao) ने शनिवार को एक साझा बयान जारी कर बताया कि वह जल्द तलाक लेने वाले हैं। इसके बाद से सोशल मीडिया पर कई मीम्स वायरल हो रहे हैं। वहीं बहुत से ट्रोलर्स आमिर खान और किरण राव के रिश्ते को ट्रोल कर रहे हैं। आमिर खान की किरण राव के साथ दूसरी शादी थी। यह दोनों करीब 15 साल से साथ थे। 

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed