Twitter's Big Action : रातों रात हटाए इन नामी हस्तियों के Blue Tick...राहुल-सौरव-अमिताभ-बाबर समेत ये बड़े नाम शामिल

Twitter’s Big Action : रातों रात हटाए इन नामी हस्तियों के Blue Tick…राहुल-सौरव-अमिताभ-बाबर समेत ये बड़े नाम शामिल

Twitter's Big Action: Removed the Blue Tick of these celebrities overnight... Rahul-Sourav-Amitabh-Babar including these big names

Twitter's Big Action

नई दिल्ली/नवप्रदेश। Twitter’s Big Action : ट्विटर ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा, दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का ब्लू टिक हटा दिया।  शुक्रवार (21 अप्रैल) की सुबह ट्विटर ने अपने प्लेटफॉर्म पर बड़े बदलाव किए। ब्लू टिक खोने वालों में महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल खिलाड़ियों में से एक पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो भी हैं।

Twitter removed blue tick of Kohli Dhoni and Rohit names of Sachin Babar azam ganguly and Ronaldo also in list

क्रिस्टियानो रोनाल्डो के ट्विटर पर 108.3 मिलियन, विराट कोहली के 55.1 मिलियन, सचिन के 38.6 मिलियन, रोहित शर्मा के 21.7 मिलियन और महेंद्र सिंह धोनी के 8.5 मिलियन फॉलोअर हैं। ट्विटर ब्लू टिक खोने वालों में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम भी हैं। बाबर को इस प्लेटफॉर्म पर 4.6 मिलियन (Twitter’s Big Action) लोग फॉलो करते हैं।

Twitter removed blue tick of Kohli Dhoni and Rohit names of Sachin Babar azam ganguly and Ronaldo also in list

ट्विटर ब्लू टिक खोने वालों में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम भी हैं। बाबर को इस प्लेटफॉर्म पर 4.6 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। उनके अलावा पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी, पूर्व कप्तान शोएब मलिक और पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के ट्विटर अकाउंट से भी ब्लू टिक को हटा दिया गया है।

Twitter removed blue tick of Kohli Dhoni and Rohit names of Sachin Babar azam ganguly and Ronaldo also in list

इमरान खान और सौरव गांगुली का भी ब्लू टिक हटा

पाकिस्तान को 1992 में विश्व कप जिताने वाले कप्तान इमरान खान के ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक हट गया है। पाकिस्तान के इस पूर्व प्रधानमंत्री को 19.1 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। वहीं, भारत के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली का भी ब्लू टिक हटा दिया गया है। गांगुली को 6.5 मिलियन लोग फॉलो करते हैं।

Twitter removed blue tick of Kohli Dhoni and Rohit names of Sachin Babar azam ganguly and Ronaldo also in list

क्या है ट्विटर ब्लू?

मस्क ने ट्विटर खरीदने के बाद ही कई नए फैसले लिए थे, जिसमें ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन भी शामिल है। ट्विटर ब्लू के तहत ब्लू टिक के लिए यूजर्स को हर महीने एक तय राशि देनी होती है। भारत में ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन की सुविधा कुछ समय पहले ही लॉन्च हुई है। ट्विटर ब्लू की भारत में मोबाइल के लिए हर महीने 900 रुपये और वेब वर्जन के लिए 650 रुपये की कीमत तय की गई है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *