अपनी छोटी मां को दोस्त मानती है ये अभिनेत्री

अपनी छोटी मां को दोस्त मानती है ये अभिनेत्री

This actress considers her younger mother as friend

sara ali khan

मुंबई/नवप्रदेश। बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान (saif ali khan) की बेटी सारा अली खान (sara ali khan) का कहना है कि वह अपनी छोटी मां करीना कपूर खान (kareena kapoor khan) को अच्छी दोस्त मानती है और उनकी बहुत इज्जत करती है। सारा अली खान, (sara ali khan) करीना कपूर खान संग अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती हैं। वह करीना की बहुत बड़ी फैन भी हैं। सारा ने करीना संग अपने रिलेशन पर बात की।

सारा (sara ali khan) ने कहा कि हमारे रिश्ते में फ्रेंडशिप और इज्जत है। सारा (sara ali khan) ने कहा कि करीना कपूर मेरी दोस्त हैं। लेकिन इससे ज्यादा वो मेरे पापा (सैफ अली खान) की पत्नी हैं। मैं उनकी इज्जत करती हूं। मुझे लगता है कि वो मेरे पापा को खुश रखती हैं। हम दोनों एक ही प्रोफेशन से बिलॉन्ग करते हैं। एक ही वल्र्ड है। करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण में सारा ने बताया था कि सैफ और करीना की शादी के दिन अमृता ने उन्हें तैयार किया था।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *