राऊत ने पूछा-क्या आप एक्सिडेंटल सीएम, गुलकंद का जिक्र कर उद्धव ने दिया ये जवाब

राऊत ने पूछा-क्या आप एक्सिडेंटल सीएम, गुलकंद का जिक्र कर उद्धव ने दिया ये जवाब

sanjay raut interview udhav thackeray, maharashtra cm, accidental cm, navpradesh,

sanjay raut inteview udhav thakceray

सीएम बनने के बाद राऊत ने लिया महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का पहला इंटरव्यू

मुंबई/नवप्रदेश। संजय राऊत (sanjay raut interview udhav thackeray) ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री (maharashtra cm) उद्धव ठाकरे से पूछा -क्या आप एक्सिडेंटल सीएम (accidental cm) हैं,  इस पर उन्हें ठाकरे की ओर से बेहद चटपटा जवाब मिला। उद्धव ने गुलकंद का जिक्र कर राऊत (sanjay raut interview thackeray) को उनके सवाल का जवाब दिया। उद्धव ने महाराष्ट्र का सीएम (maharashtra cm) पद स्वीकारने को लेकर कहा कि उन्होंने अपने पिता बालासाहब ठाकरे को शिवसेना का मुख्यमंत्री बनाने का वचन दिया था।

और इसके लिए उन्होंने किसी भी सीमा तक जाने की तैयारी कर ली थी। बता दें कि शिवसेना के राज्यसभा सांसद व शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ (samna) के संपादक संजय राऊत ने सीएम बनने के बाद उद्धव ठाकरे का पहला इंटरव्यू (interview) लिया है।

इसी इंटरव्यू (interview) में राऊत ने उद्धव को उक्त सवाल के साथ ही कई अन्य रोचक प्रश्र पूछे। जिनका उद्धव ने बड़े बेबाकी से जवाब दिया। इस इंटरव्यू का कुछ भाग सार्वजिनक हुआ। इसमें उद्धव ठाकरे ने सीएम पद स्वीकारने के साथ ही कई अहम खुलासे किए हैं।

गुलाब से बना गुलकंद बद्धकोष्ठ होने पर दवा का भी करता है काम

सामना (samna) के लिए इंटरव्यू में जब राऊत ने पूछा कि क्या आप एक्सिडेंटल सीएम (accidental cm) हैं तो उन्होंने ठाकरे अंदाज में ही जवाब दिया कि गुलाब से बना गुलकंद बद्धकोष्ठ ।कांस्टिपेसन। में दवा का भी काम करता है। उन्होंने कहा, ‘मैंने बालासाहब ठाकरे को शिवसेना का मुख्यमंत्री बनाने का वचन दिया था। इस वचन को पूर्ण करने के लिए मैंने हर सीमा लांघने की तैयारी कर ली थी।’

पूर्व सीएम फडणवीस पर ली चुटकी

उद्धव ठाकरे ने इस इंटरव्यू में पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस पर भी चुटकी ली है। उन्होंने कहा कि मैंने ये कभी नहीं कहा था कि मैं दोबारा आऊंगा। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने इस इंटरव्यू में अपने आगे के प्लान, विवाद, शरद पवार के साथ के उनके अनुभव, तीन दलों के गठबंधन की सरकार चलाने का अनुभव, नागरिकता संशोधन कानून, राम मंदिर समेत तमाम मुद्दों पर पूछे गए सवालों के जवाब दिए हैं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed