एक और झटका, अब साफ-सफाई के लिए भी देने होंगे 7000 रुपए !

एक और झटका, अब साफ-सफाई के लिए भी देने होंगे 7000 रुपए !

sanitation, fees, indore municipal corporation, navpradesh,

sanitation

इंदौर/नवप्रदेश। साफ-सफाई (sanitation) सीखने के लिए अब 7 हजार रुपए फीस (fees) देनी होगी। सुनकर आश्चर्य हो रहा होगा लेकिन ये हकीकत है। ये फीस वसूलेगा इंदौर नगर निगम (indore municipal corporation)। दरअसल केंद्र सरकार की रैंकिंग में देश के सबसे स्वच्छ शहरों में मध्य  प्रदेश का इंदौर पहले नंबर पर है।

लिहाजा यहां का स्वच्छता मॉडल (sanitation model) समझने के लिए देश विदेश से लोग व संस्थाएं व एजेसिंयां पहुंच रही हैं। पहले ऐसे लोगों, संस्थाओं व एजेंसियों से पैसा नहीं लिया जाता था ताकि इंदौर शहर की  ब्रांडिंग हो सके। लेकिन अब इनसे स्वच्छता का मॉडल शेयर करने के लिए इंदौर नगर  निगम (indore municipal corporation) पर हेड 7000 रुपए  की दर  से फीस (fees) वसूली जाएगी।

 

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *