Rooms of CG Assembly : विधानसभा में मंत्रियों के लिए तैयार लग्जरी रूम… तस्वीरों में देखें

Rooms of CG Assembly : विधानसभा में मंत्रियों के लिए तैयार लग्जरी रूम… तस्वीरों में देखें

Rooms of CG Assembly: Luxury room prepared for ministers in the assembly… see in pictures

Rooms of CG Assembly

रायपुर/नवप्रदेश। Rooms of CG Assembly : छत्तीसगढ़ विधानसभा में मंत्रियों के लिए नए कमरे तैयार हो गए हैं। विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को इसका उद्घाटन किया। इन कमरों की खासियत ये है कि इसमें मंत्री आराम करने के साथ-साथ अपने विभागीय कामों को भी निपटा सकेंगे। इस बजट सत्र से ही मंत्रियों को कमरे अलॉट कर दिए जाएंगे।

विधानसभा भवन में करीब 10 करोड़ रुपयों की लागत से 14 कमरे तैयार किए गए हैं। इनमें 12 कमरे राज्य के मंत्रियों को, एक कमरा मुख्य सचिव को और एक विधानसभा उपाध्यक्ष को दिया जाएगा। VIP लोगों को दिए जाने वाले इन कमरों में नया डबल डोर फ्रिज, 51 इंच की LED TV समेत एयर कंडीशनर लगे हुए हैं। इन कमरों में एंट्री करते ही सबसे पहले सोफे से बना वेटिंग एरिया है।

इन कमरों में नया डबल डोर फ्रिज, 51 इंच की LED TV समेत एयर कंडीशनर लगे हुए हैं। इन कमरों में एंट्री करते ही सबसे पहले सोफे से बना वेटिंग एरिया है।

इसके अंदर जाने पर एक बड़ा कमरा है। जिसमें मंत्रियों के विभाग के काम के लिए मीटिंग हॉल बनाया गया है। इससे लगकर एक कमरा है, जिसमें बेड, टी-टेबल, कुर्सी और LED टीवी मौजूद है। इन TV में विधानसभा की तस्वीर देखी जा सकती है।

दीवारों पर छत्तीसगढ़ की कला का नायाब नमूना। ऐसे ही दीवारों को सजाया गया है।

दीवार पर छत्तीसगढ़ की संस्कृति

इन कमरों की दीवारों पर छत्तीसगढ़ की लोक कला को दिखाते हुए खूबसूरत पेंटिंग लगी हुई है। साथ ही यहां दरवाजों पर भी खूबसूरत नक्काशी किए हुए फ्रेम लगे हैं। ये नक्काशी आर्ट देखने में काफी महंगा (Rooms of CG Assembly) लग रहा है।

कुछ इस तरीके से व्यवस्थित ढंग से कमरों को सजाया गया है।

1 मार्च 2023 से छत्तीसगढ़ विधानसभा भी हाईटेक हो गई है। विधानसभा संबंधित तमाम सूचनाएं अब मोबाइल एप उपलब्ध होगी। विधानसभा ऐप की लॉन्चिंग होने के बाद आम जनता भी सीधे विधानसभा की सूचनाओं और कार्यों की जानकारी रख सकेंगे। इसमें बजट का प्रश्न-उत्तर, विधानसभा सदस्यों की जानकारी के साथ राज्यपाल की स्पीच और बजट भाषण भी मिलेगा।

दीवारों पर खूबसूरत पेंटिंग्स की गई है। मंत्रियों के लिए सभी सुविधाओं का ध्यान रखा गया है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *