Record Broke Liquor Sales : 3 दिन में पी गए 18 करोड़ की शराब, मंत्री बोले ?
रायपुर/नवप्रदेश। Record Broke Liquor Sales : राजधानी में होली पर रिकार्ड तोड़ शराब बिक्री हुई। शराब की बिक्री ने पिछले 10 साल के रिकार्ड को तोड़ दिया है। विभाग के अधिकारियों ने जितना बिक्री का अनुमान लगाया था, उससे कहीं ज्यादा लोगों ने शराब खरीदी है। हालांकि अंग्रेजी शराब के मामले में देसी शराब सबसे ज्यादा बिकी है।
सबसे ज्यादा देसी शराब की हुई बिक्री
बता दें कि, इस बार शराब की बिक्री (Record Broke Liquor Sales) ने सारे रिकार्ड तोड़ दिया है। राजधानी में होली पर 3 दिन के भीतर 18 करोड़ रुपए की शराब की बिक्री हुई है। होली पर सबसे ज्यादा देसी शराब की बिक्री हुई है। विभाग के अधिकारियों ने रायपुर जिले में 12 करोड़ रुपए के शराब बिक्री की उम्मीद की थी, लेकिन विभाग की उम्मीदों के विपरीत शराब की बंपर बिक्री हुई है। इतना ही नहीं महंगी शराब पीने वालों के लिए अलग से प्रीमियम शराब दुकानें भी खोली गई। इसका असर भी शराब बिक्री साफ देखा गया।
शराब का पैसा जनता के विकास में आएगा काम : कवासी लखमा
रिकार्ड शराब बिक्री (Record Broke Liquor Sales) के मामले में मंत्री कवासी लखमा ने कहा, हमारी शराब नीति हिंदुस्तान में अच्छी नीति है, जिस वजह से झारखंड ने इस नीति को अपनाया है। मध्य प्रदेश सरकार लगातार इस नीति के बारे में पूछ रही और अच्छी चीजों से किसी के पेट दर्द नहीं होना चाहिए। शराब का पैसा जनता के विकास, पेंशन और नौकरी में काम आएगा, इसलिए ये अच्छा काम है।