अविवादित नामांतरण, बंटवारे का निराकरण ग्राम पंचायत स्तर पर करें-कलेक्टर

अविवादित नामांतरण, बंटवारे का निराकरण ग्राम पंचायत स्तर पर करें-कलेक्टर

  •  राजस्व के लंबित प्रकरण को शीघ्र निराकृत किया जाए
  •  राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश

धमतरी । कलेक्टर रजत बंसल ने आज सुबह आठ बजे से कलेक्टोरेट सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर अविवादित नामांतरण, बंटवारे का निराकरण ग्राम स्तर पर करने के निर्देश दिए। सभी राजस्व प्रकरणों को निर्धारित समय सीमा में निराकरण किया जाए। लोक सेवा केन्द्र में प्राप्त आवेदनों की समीक्षा के करते हुए कलेक्टर ने संलग्न दस्तावेजों का सत्यापन कर निराकरण करने के निर्देश दिए। जिले के कुरूद तहसील के लोक सेवा केन्द्र में प्राप्त पांच लाख 24 हजार विभिन्न प्रकार के आवेदन प्राप्त हुए हैं, उसे समय सीमा के भीतर निराकृत करने के निर्देश दिए। जिले में संचालित च्वाईस सेंटर के संचालकों को समय सीमा में आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र बनाए जाने के लिए निर्देशित करने भी राजस्व अधिकारियों को कलेक्टर ने निर्देश दिए। लोक सेवा गांरटी अधिनियम के तहत् नजूल-नामांतरण के लंबित प्रकरण को निराकरण नहीं करने की वजह से संबंधित को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश अपर कलेक्टर को दिए। जिले में समय सीमा के बाद लंबित आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र के लंबित प्रकरणों का भी जल्द से जल्द से निराकरण करने के निर्देश कलेक्टर ने दिए।
कलेक्टर बंसल ने राजस्व अधिकारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि डायवर्सन प्रकरण की वसूली समय सीमा में करने के निर्देश दिए। दो वर्ष से अधिक बंदोबस्त त्रुटि सुधार के जितने भी प्रकरण हैं, उनका समय सीमा में निराकरण करने के साथ-साथ राजस्व अधिकारियों को दौरा कर प्राथमिकता से अपर कलेक्टर को प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश कलेक्टर ने बैठक में दिए। जिले के जिन वनग्रामों को राजस्व ग्राम घोषित किया गया है, ऐसे प्रकरणों को कलेक्टा पे नस्तीबद्ध कर संबंधित तहसीलों को सौंपे जाने के निर्देश दिए। अतिक्रमण की समीक्षा की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि स्कूल परिसर के अतिक्रमण को तत्काल हटाया जाए। राजस्व अधिकारियों की बैठक की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने जिले में विवादित बंटवारा के प्रकरणों को शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने खनिज अधिकारी को रात्रि में रेत के अवैध परिवहन कीे रोकथाम के लिए दल बनाकर निरीक्षण करने के निर्देश दिए साथ ही कंट्रोल रूम से भी नियंत्रण रखने के निर्देश दिए। राजस्व अधिकारियों को आबादी भूमि पट्टा वितरण के प्रकरणों को तत्काल निराकरण के निर्देश कलेक्टर ने दिए। शासन के मंशानुरूप राजस्व के लंबित प्रकरणों को शीघ्र निराकृत किए जाने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर बंसल ने राजस्व अधिकारियों की समीक्षा के दौरान जिले में किसानों को दिए गए ऋण की वापसी हेतु सभी बैंकों से शीघ्र वसूली करने के निर्देश लीड बैंक मैनेजर को दिए। ग्रामीण बैंक धमतरी के माध्यम से एक करोड़ 91 लाख रूपए की वसूली की जा चुकी है, शेष बैंकों के माध्यम से इसी प्रकार वसूली किए जाने के निर्देश दिए हैं। बैठक में अपर कलेक्टर द्वय के.आर.ओगरे तथा दिलीप अग्रवाल, एसडीएम धमतरी योगिता देवांगन, नगरी जितेन्द्र कुर्रे, कुरूद बी.सी. बंजारे, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित सभी राजस्व अधिकारी उपस्थित थे।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *