Raid on BJP leader: बीजेपी नेता के पोल्ट्री फार्म पर छापा, मिला शराब का जखीरा, बोतलों सहित स्प्रिट जब्त

Raid on BJP leader: बीजेपी नेता के पोल्ट्री फार्म पर छापा, मिला शराब का जखीरा, बोतलों सहित स्प्रिट जब्त

Raid on BJP leader: Raid on poultry farm of BJP leader, cache of liquor found, spirit including bottles seized,

Raid on BJP leader's poultry farm

केरल। Raid on BJP leader’s poultry farm: देशभर के कई राज्यों में ईडी और सीबीआई की ओर से छापेमारी की गई है। हालांकि विपक्ष का आरोप है कि इस रिपोर्ट में शामिल व्यक्ति विपक्षी पार्टी से है या फिर विपक्षी पार्टी के नेताओं का करीबी है। विरोधियों का भी कहना है कि बीजेपी नेताओं पर कोई छापेमारी नहीं हुई है।

केरल पुलिस ने बीजेपी नेता के पोल्ट्री फार्म पर छापा मारकर भारी मात्रा में शराब जब्त की है। यहां एक खेत में बने गोदाम से 14 हजार से ज्यादा बोतल विदेशी शराब जब्त की गई है। मिली जानकारी के मुताबिक इस मामले की जानकारी पुलिस को खबरों से मिली थी।

इसके बाद पुलिस हरकत में आई और स्थानीय बीजेपी नेता और पूर्व पंचायत समिति सदस्य लालू और उसके सहयोगी लॉरेंस को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने यह भी बताया कि यहां के फार्म हाउस से शराब और स्प्रिट का बड़ा जखीरा बरामद किया गया है। शराब कोडकारा के वेल्लान्चिरा में एक पोल्ट्री फार्म में रखी गई थी। यह शराब यहां गोदाम के एक गुप्त कमरे से जब्त की गई है। पुलिस ने बताया कि चल्लाकुड्डी और इरिनजालाकुडा के नेतृत्व में छापेमारी की गई।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि छापेमारी के दौरान हमने खेत में निर्माणाधीन गोदाम से स्प्रिट और शराब जब्त की। इस मामले में अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है। पुलिस को आशंका है कि स्प्रिट यहीं से ले जायी जा रही होगी। आईएमएफएल स्टिकर के साथ जब्त की गई 14,000 शराब की बोतलों के स्रोत की अब तक जांच नहीं की गई है, पुलिस द्वारा जांच जारी है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *