Police Arrested The Gamblers : रायपुर पुलिस ने बोला धावा, जुआ खेलते 7 गिरफ्तार

Police Arrested The Gamblers : रायपुर पुलिस ने बोला धावा, जुआ खेलते 7 गिरफ्तार

Police Arrested The Gamblers :

Police Arrested The Gamblers :

रायपुर/नवप्रदेश। Police Arrested The Gamblers : रायपुर जिले में जुआ, सट्टा एवं क्रिकेट सट्टा पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने एसएसपी प्रशांत अग्रवाल के निर्देशन में अभियान चलाया जा रहा है।

इसी तारतम्य में थाना प्रभारी सरस्वती नगर के नेतृत्व में थाना सरस्वती नगर पुलिस की टीम रेड मारकर 7 आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से नकदी रकम और ताश पत्ति भी जपत की गई है।

रेड कार्यवाही के दौरान कुछ व्यक्ति उक्त स्थान पर ताशपत्ती में रकम का दांव लगाकर जुआ खेल रहे थे। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा कुल 7 जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नगदी रकम 10,980/- रूपये एवं ताशपत्ती जप्त किया।

थाना सरस्वती नगर में अपराध क्रमांक 267/23 धारा छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3(2) का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।

गिरफ्तार आरोपी

  1. गणेश दास मानिकपुरी पिता प्रेम कुमार उम्र 33 साल सा. कृष्णा नगर कोटा रायपुर।
  2. सुंदर दीप पिता श्याम दीप उम्र 22 साल सा. मोतीलाल नगर कोटा रायपुर।
  3. नौशाद पिता मुस्ताक उम्र 35 साल सा. महंत तालाब के पास कोटा रायपुर।
  4. शिव भट्ट पिता जीत राम भट्ट उम्र 31 साल सा. डुमरतालाब रायपुर।
  5. परशुतांडी पिता विजय तांडी उम्र 26 साल सा.मोतीलाल नगर कोटा रायपुर।
  6. जीवन यादव पिता मोहन यादव उम्र 33 वर्ष सा. महंत तालाब के पास कोटा रायपुर।
  7. रमेश सिन्हा पिता रामजी सिन्हा उम्र 32 वर्ष मोतीलाल नगर कोटा थाना सरस्वती नगर रायपुर।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *