ड्राइवर की पिटाई कर फिर सुर्खियों में आए नारायणपुर SP…..

ड्राइवर की पिटाई कर फिर सुर्खियों में आए नारायणपुर SP…..

Narayanpur SP again came into the limelight after beating the driver, know who…..

Narayanpur SP

नारायणपुर/नवप्रदेश। Narayanpur SP : छत्तीसगढ़ का एक ऐसा IPS जिसका सुर्ख़ियों से नाता छूटता दिखाई नहीं दे रहा है। वर्ष 2018 में एक विधायक की बेदम पिटाई के बाद अब उन्होंने अपने ही ड्राइवर की बेरहमी से पिटाई कर दी।

ये IPS हैं नारायणपुर SP यू.उदय किरण, जिन्होंने आज अपने ड्राइवर की इतनी पिटाई की,जिसके बाद जवान को अस्पताल में दाखिल करवाना पड़ा। जानकारी के अनुसार SP यू.उदय किरण की गाड़ी की सफाई ड्राइवर जयलाल नेताम ने नहीं की थी,जिससे नाराज होकर SP ने ड्राइवर की बेदम पिटाई की। घायल ड्राइवर जयलाल नेताम को दूसरे जवानों ने तत्काल जिला अस्पताल में दाखिल करवाया, जहां उसका इलाज जारी है।

आदिवासी समाज आक्रोशित

ड्राइवर की पिटाई की सुचना जैसे ही सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारियों को हुई तो आक्रोशित हो गए। वहीं जिला मुख्यालय में IPS द्वारा आपने ही कर्मचारी पर हाथ उठाने को लेकर सियासी बवाल मचा हुआ है। सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारी एसपी (Narayanpur SP) पर कार्रवाई की मांग को लेकर अड़े हुए हैं।

सर्व आदिवासी समाज का साथ देते हुए भाजपा नेता सोहन पोटाई जिला अस्पताल पहुंचकर घायल जख्मी ड्राइवर जयलाल नेताम से उनका हाल चाल जाना। साथ ही पुरे मामले को संगीन बताते हुए डीजीपी और मुख्यमंत्री से शिकायत करने की बात कही। साथ ही पोटाई ने एसपी उदय किरण को तत्काल पद से हटाने और एट्रोसिटी एक्ट के तहत जुर्म दर्ज करने की मांग की है।

सोहन पोटाई का आरोप

इस मामले में आदिवासी समाज की बैठक बुलाई गई है, जिसमे शासन की ओर से कार्रवाई यदि नहीं की जाती है तो आंदोलन का रुख किया जायेगा। पोटाई ने कहा कि उदय किरण (Narayanpur SP) इसके पहले भी दूसरे जिलों में अपनी बर्बरता दिखा चुके हैं। जुलाई 2021 में ही उदय किरण ने नारायणपुर में पदभार लिया था। इस्त्ने ही कम समय में एसपी की बर्बरता का सबूत मिल गया है। इससे साफ़ है कि राज्य सरकार की अक्षमता से पुलिस-प्रशासन निरंकुश हो गया है।

उदय किरण पर सवालिया निशान

गौरतलब है कि जुलाई 2018 में IPS उदय किरण बतौर प्रशिक्षु महासमुंद में पदस्थ थे। इस दौरान उन्होंने एक घटना में हुए लाठीचार्ज में तत्कालीन विधायक विमल चोपड़ा की बेदम पिटाई कर दी थी। जिसके बाद उदय किरण ने रूल आफ लॉ का हवाला देते हुए कहा था कि कानून का राज कायम रखते हुए कलम और डंडे का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा था कि मैं जहां भी रहूंगा, कानून का राज कायम रखूंगा। उदय किरण ने बिलासपुर पदस्थ रहने के दौरान भी कांग्रेस नेताओं पर लाठी बरसाए थे। मारपीट के लिए भी वे चर्चा में थे।

हालाकिं विधायक के पिटाई मामले में IPS उदय किरण सुप्रीम कोर्ट गए थे जहाँ उन्हें स्टे भी मिला था। अब हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने स्टे हटा लिया है जिसके बाद उदय किरण सहित दो पुलिस अधिकारीयों पर महासमुंद लाठीचार्ज मामले में FIR के निर्देश कोर्ट ने दिया है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *