Nagar Nigam Raipur : कबाड़ की जुगलबंदी से बढ़ी उद्यान की शोभा

Nagar Nigam Raipur : कबाड़ की जुगलबंदी से बढ़ी उद्यान की शोभा

Nagar Nigam Raipur: The beauty of the garden increased due to the juggling of junk

Nagar Nigam Raipur

रायपुर/नवप्रदेश। Nagar Nigam Raipur : कबाड़ से जुगाड़ की बेहतरीन मिसाल इन दिनों रायपुर नगर निगम के बाग में देखने को मिलेगी। दरअसल महिला स्वयं सहायता समूह ने सूखे कचरे से तरह-तरह के सामान निकालकर उससे आकर्षक वस्तुएं बनाईं।

जुगाड़ गार्डन का निर्माण घर सहित जमीन या आसपास के कबाड़ से किया जा रहा है। इसमें घरों से निकलने वाला कबाड़ जिसमें वाहनों के टायर या ट्यूब का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसका निर्माण नगर स्वास्थ्य विभाग और स्वच्छ भारत मिशन शाखा की देखरेख में स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत किया जा रहा है।

Nagar Nigam Raipur: The beauty of the garden increased due to the juggling of junk

घरों से निकलने वाले बेकार टायरों, साइकिलों, टूटे झूलों, खाली बोतलों व अन्य सामानों को इकट्ठा कर उसे पेंट कर बगीचे में रखा जाएगा. साथ ही उद्यान विकसित करने के लिए नए विचार लेकर आने वालों को भी आमंत्रित किया जाएगा।

स्वच्छता सर्वेक्षण (Nagar Nigam Raipur) के तहत अभियान चलाकर यहां के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के साथ ही कबाड़ से जुगाड़ का मंत्र सिखाकर अपने आसपास की गंदगी को दूर कर स्वच्छता का संदेश दिया जाएगा।

Nagar Nigam Raipur: The beauty of the garden increased due to the juggling of junk

इसी क्रम में नगर निगम रायपुर मुख्यालय भवन महात्मा गांधी सदन (Nagar Nigam Raipur) के सामने नगर निगम उद्यान के एनयूएलएम के तहत कार्यरत महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने कबाड़ से जुगाड़ अभियान के तहत टायर और ट्यूब का उपयोग करके एक सुंदर गमले बनाए जिसमें पेड़-पौधे लगाए जा सकें।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *