कड़ी हुई धूप, लोगों का घरों से निकलना हुआ दूभर

कड़ी हुई धूप, लोगों का घरों से निकलना हुआ दूभर

नवप्रदेश संवाददाता
मुंगेली। चैत्र मास के आगमन के साथ ही गर्मी ने अपनी दस्तक दे दी है। क्षेत्र में गर्म हवाएं चलने लगी है। सुबह 9 बजे के बाद दिनभर कड़ी धूप नजर आ रही है। पिछले दो दिनों से पारा तापमान में वृद्धि हुई है। गर्मी से बचाव के लिए युवतियां स्कार्फ लगा रही है। वहीं युवक गमछे बांधकर घर से निकल रहे है।
सुबह नौ बजे से ही गर्मी का अहसास होने लगता है, जो शाम पांच बजे तक रहता है। गर्मी तेज हो गई है जिसका असर स्वास्थ्य और फसल पर देखने को मिल रहा है। पखवाड़े भर जिले भर में तापमान अचानक गिरा था। इस दौरान बारिश भी हुई। इसलिए गर्मी का अहसास देर से हुआ। मौसम का सीधा असर स्वास्थ्य पर पड़ा है। अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ गई है। इस सीजन में ज्यादातर लोगों को सर्दी, खांसी, बुखार और पेट दर्द की शिकायत है। गर्मी का अहसास होते ही बाजार में चश्मा, स्कार्फ और टोपी की डिमांड बढ़ गई है। धूप से बचने के लिए लोग स्कार्फ, चश्मा और टोपी का उपयोग कर रहे है। गर्मी से बचने के लिए युवतियों ने स्कार्फ का सहारा लिया। वहीं जिले में बिजली की डिमांड बढ़ गई है। गर्मी बढ़ते ही लोग एसी का सहारा लेने लगे है। वहीं घरों में भी पंखों की रफ्तार तेज हो गई है। गर्मी को देखते हुए बाजारों में कूलर की खरीददारी भी शुरू हो गई है। पंखे, कूलर, एसी की दुकानों में ग्राहकों की भीड़ भी बढ़ती जा रही है। वहीं कुछ लोग पुराने कूलर व पंखे को रिपेयरिंग भी करा रहे हैं। कई दुकानदारों ने बताया कि कूलर व पंखे की तुलना में एसी की मांग कम है। अधिक कीमत के साथ ही बिजली बिल में बढ़ोत्तरी होने के चलते लोग एसी कम खरीदते हैं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *