MLA Said Regarding Video With Cash : कहा- गरीब का बेटा विधायक बना है, बड़े लोगों को तकलीफ होती है….और क्या कहा वीडियो सुनिए

MLA Said Regarding Video With Cash : कहा- गरीब का बेटा विधायक बना है, बड़े लोगों को तकलीफ होती है….और क्या कहा वीडियो सुनिए

MLA Said Regarding Video With Cash :

MLA Said Regarding Video With Cash :

सक्ती/नवप्रदेश। MLA Said Regarding Video With Cash : चंद्रपुर के कांग्रेस विधायक रामकुमार यादव का नोट की गड्डियों के साथ कथित विडियो वायरल हो रहा था। जिसमें वे लाखों रुपए कैश के साथ दिखाई दे रहे थे। विधायक रामकुमार यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है।

उन्होंने क्यों कहा गरीब का बेटा विधायक बना है, उसे बदनाम करने की कोशिश की जा रही है ? उन्होंने इस वीडियो को लेकर कहा कि, गरीब का बेटा विधायक बना है, उसे बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। जब छोटा आदमी कुछ बनता है तो बड़े लोगों को तकलीफ होती है।

ओपी चौधरी पढ़े लिखे हैं, तभी तो कलेक्टर बने थे। कलेक्टर लोग ऐसे करते है तो इससे अच्छा तो गाय-भैंस चराने वाला ठीक है। मैं गरीबों के लिए लड़ता हूं, मैं फेसबुक और व्हाट्सएप पर रात में जग कर अनाप-शनाप किसी के बारे में पोस्ट नहीं करता।

प्रदेश महामंत्री ने पोस्ट किया था वीडियो…

आपको बता दें, प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी ने सोशल मीडिया पर विधायक रामकुमार यादव का वीडियो पोस्ट किया था। जिसमें वे लाखों रुपए के कैश के साथ नजर आ रहे थे।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *