Loan Varratu:ईनामी नक्सली देवा कुंजाम ने किया आत्मसमर्पण

Loan Varratu:ईनामी नक्सली देवा कुंजाम ने किया आत्मसमर्पण

Lon Varratu

Lon Varratu


एक साल में करीब 400 नक्सलियों का हुआ सरेंडर

दन्तेवाड़ा/नवप्रदेश | दन्तेवाड़ा जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान लोन वर्राटू (Loan Varratu) के तहत डीएकेएएमएस अध्यक्ष 1 लाख का ईनामी नक्सली देवा कुंजाम ने आत्मसमर्पण कर दिया है।

माओवादी देवा कुंजाम उर्फ नीरज कुंजाम पिता नंदा कुंजाम,उम्र 30 वर्ष दन्तेवाड़ा जिले के अरनपुर थाना अंतर्गत ग्राम जबेली स्कूलपारा का निवासी है। माओवादी संगठन के खोखली विचारधारा से तंग आकर एवं छत्तीसगढ़ शासन के पुनर्वास योजना से प्रभावित होकर देवा ने (Loan Varratu) आत्मसमर्पण किया। आत्मसमर्पित देवा ने समाज के मुख्यधारा से जुड़कर विकास में सहयोग करने की इच्छा भी जताई।

मंगलवार शाम को संजय कुमार द्वितीय कमान अधिकारी 231वीं वाहिनी सीआरपीएफ, राजीव यादव द्वितीय कमान अधिकारी परिचालन 231 वीं वाहिनी सीआरपीएफ, विकास कुमार सिंह उप कमाण्डेंट 111वीं वाहिनी सीआरपीएफ, पुरूषोत्तम लाल ध्रुव थाना प्रभारी अरनपुर के समक्ष थाना अरनपुर में देवा कुंजाम ने आत्मसमर्पण किया ।

आत्मसमर्पित माओवादी देवा कुंजाम के खिलाफ कई गंभीर अपराध थाना अरनपुर में पंजीबद्ध था। देवा कुंजाम पर 1 लाख ईनाम भी रखा गया था। देवा पर थाना अरनपुर में अपराध क्रमांक 03/2019 धारा 147,148,149,364,120बी भादिव. 25,27 आम्र्स एक्ट 8(1) (3)(5) छ.ग. वि.ज.सु.अधि. में हत्या करने के लिये अपहरण करने की घटना में शामिल होना बताया गया है।

दन्तेवाड़ा पुलिस अधीक्षक डाॅ. अभिषेक पल्लव ने ईनामी नक्सली देवा कुंजाम के आत्मसमर्पण करने की पुष्टि करते हुए बताया कि लोन वर्राटू अभियान (Loan Varratu) को लगातार सफलता मिल रही है। बीते एक साल से इस अभियान को चालाया जा रहा है। जिसके तहत् अब तक 101 ईनामी माओवादी सहित 379 माओवादियों ने आत्मसमर्पण कर समाज के मुख्यधारा में जुड चुके हैं। नक्सलियों के इतनी बड़ी संख्या में सरेंडर को लेकर माओवादियों में निराशा देखा जा रहा है। लोन वर्राटू अभियान यानी घर वापस आइये अभियान का अब दूसरा चरण भी शुरू किया जा रहा है। जिन नक्सलियों ने अब तक आत्मसमर्पण कर दिया है उन्हें शासन की ओर से आईडी,राशन कार्ड और जॉब कार्ड भी बनाकर दिया जा रहा है। सामूहिक विवाह योजना में इनकी शादियां भी करवाई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *