Live Suicide : प्रेमी से विवाद के बाद नर्स ने की लाइव आत्महत्या...

Live Suicide : प्रेमी से विवाद के बाद नर्स ने की लाइव आत्महत्या…

Suicide and Murder: Committed suicide by killing live-in partner with a hammer

Suicide and Murder

दुर्ग/नवप्रदेश। Live Suicide : पहले प्रेमी को वीडियो कॉल किया उसके बाद विवाद हुआ फिर प्रेमिका ने लाइव सुसाइड कर जान दे दी है। मामले की जानकारी होने पर मौके पर पुलिस पहुंचकर जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि मृतिका कोरबा की रहने वाली थी, जो सुपेला के एक अस्पताल में नर्स का काम करती थी।

जानकारी के मुताबिक घटना सुपेला थाना क्षेत्र की है। मृतिका नर्स (Live Suicide) का नाम नीरा कुमारी था। मीरा सुपेला के कॉन्ट्रेक्टर कॉलोनी में अपनी रूमपार्टनर के साथ रहती थी। बताया जा रहा है कि, मृतिका का अपने प्रेमी से वाद-विवाद चल रहा है, जिसके चलते वह दो दिनों से अस्पताल से छुट्टी लेकर अपने रूम में रह रही थी।

मंगलवार की सुबह मीरा की रूम पार्टनर अपने काम पर चली गई थी। शाम छह बजे जब लौटी तो मीरा का शव कमरे के अंदर फंदे पर लटका हुआ था। घर मालिक व रूम पार्टनर ने इसकी सूचना सुपेला पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची तो मृतिका का मोबाइल वीडियो मोड पर चालू हालत में मिला, जिसमें सब रिकार्ड हुआ। मृतिका ने सुसाइड से पहले अपने बॉयफ्रेंड को कॉल किया था।

बॉयफ्रेंड से किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद युवती ने सेनेटाइजर पी कर जान देने की कोशिश की। इसमें जब सफल नहीं हुई तो बॉयफ्रेंड से लाइव बात करते हुए फंखे में फंदा लगाकर आत्महत्या (Live Suicide) कर ली। फिलहाल इस घटना के बाद युवती का मोबाइल पुलिस ने जब्त कर लिया है। साथ ही मृतिका के प्रेमी को थाने बुलाकर इस मामले में आगे की पूछताछ जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *