Liquor BJP & Congress : बीजेपी बोली, कांग्रेस है नकली और जहरीली शराब से मौत की जिम्मेदार

Liquor BJP & Congress : बीजेपी बोली, कांग्रेस है नकली और जहरीली शराब से मौत की जिम्मेदार

Leader of Opposition Chandel Said :

Leader of Opposition Chandel Said :

रायपुर/नवप्रदेश। Liquor BJP & Congress : भाजपा पर शराब बेचने की ट्रेनिंग देने के आरोप पर नेता प्रतिपक्ष चंदेल सत्तापक्ष पर जमकर बरसे। चंदेल ने कहा – सूपा बोले तो बोले, चलनी भी बोले, जिसमें बहत्तर छेद ! नारायण चंदेल बोले ‘नकली और जहरीली शराब से लोगों की जान लेकर इंसानियत तक को शर्मसार करने वाली कांग्रेस सरकार भाजपा पर किस मुँह से झूठे आरोप लगाने का दुस्साहस कर रहे हैं?’

अरबों की नाजायज रकम की हवस में राज्य सरकार ने एक पूरी पीढ़ी बर्बाद कर दी, जो भोपाल के गैस कांड से भी बड़ा नरसंहार है, यह भरोसे का खून है। नेता प्रतिपक्ष ने भूपेश सरकार पर लगातार झूठ बोलकर अपनी जिम्मेदारी से मुँह चुराने का आरोप लगाया है।

श्री चंदेल ने कहा कि अपनी वादाखिलाफी और शराब घोटाले के काले कारनामों को ढँकने के लिए लाख झूठ बोलकर, स्तरहीन बयान देकर भी मुख्यमंत्री बघेल छत्तीसगढ़ को शराब के दलदल में धकेलने के पाप से बरी नहीं हो पाएंगे।

कांग्रेस है शराब और हादसे में मौत की जिम्मेदार

नेताप्रतिपक्ष का कहना है कि हजारों मौत प्रदेश में शराब के कारण हुई है। सड़क दुर्घटनाओं में सैकड़ों मृत्यु हुई है जिसका कारण शराब है। नशे में अबोध बेटियों तक की हत्या, पत्नी का खून आदि इस शराब के कारण हुआ है।

शासन द्वारा अवैध रूप से बेचे जा रहे कच्ची शराब से पूरी पीढ़ी बीमार हो गयी है। भूपेश बघेल वास्तव में मुगल और अंग्रेज जैसा लुटेरा साबित हुए हैं।

इस शराब से शासकीय खजाने को तो अरबों का चूना लगा ही, प्रदेशवासियों के स्वास्थ्य और उसकी जान का भी सौदा किया गया। मुख्यमंत्री बघेल तो केजरीवाल से बड़े शराब घोटालेबाज साबित हुए हैं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *