Alia ने बताया उन्होंने अपना नाम बदलकर Kiara क्यों रखा...

Alia ने बताया उन्होंने अपना नाम बदलकर Kiara क्यों रखा…

Kiara Advani, Alia Advani, name change, navpradesh,

Kiara Advani

मेहनत और नसीब में विश्वास रखती है कियारा आडवाणी

बॉलीवुड में कदम रखते ही कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ने छोटे-छोटे खुलासे करना शुरू कर दिए है। कियारा आडवाणी का कहना है कि वह उनका नाम आलिया आडवाणी (Alia Advani) था और उन्होंने बॉलीवुड में आने से पहले ही अपना नाम बदल (name change) लिया है।

जब वह बॉलीवुड में आई तो आलिया भट्ट (alia bhatt) सुपर स्टार बन चुकी थी।

ऐसे में दोनों के एक जैसे नाम होने पर कन्फ्यून पैदा हो जाता इसलिए कियारा (Kiara Advani) ने अपना नाम पहले ही बदल लिया। कियारा का कहना है उन्हें ज्योतिष या भविष्यवाणी पर विश्वास नहीं है।

कियारा (Kiara Advani) मेहनत और नसीब में विश्वास रखती है। कियारा ने अभी-अभी बॉलीवुड में अपने कैरियर की शुरूआत की है।  कियारा अपने नाम बदलने को लेकर छोटे-छोटे किस्से सुनाए, जैसे हार्ड वर्क डेस्टिनी और भगवान में विश्वास रखती है।

उन्हें ज्योतिष और भविष्यवाणी से जुड़ी बातों पर विश्वास नहीं होता है। जब कियारा ने अपना नाम बदला तब किसी अंक ज्योतिषी और भविष्यवाणी का प्रयोग नहीं किया गया।

जब कियारा (Kiara Advani)  के मां से सवाल किया गया कि कियारा के नाम बदलने को लेकर किसी तरह का ज्योतिष और अंक ज्योतिषी का प्रयोग किया गया है क्या ? तो उनका कहना था कि मुझे इसके बारे में कुछ नहीं पता, मै इसमें विश्वास नहीं रखती।

मैं चाहती थी कि जब लोग कियारा लें तो उन्हें मेरा सरनेम लगाने की जरूरत न पड़े, वह समझ जाएं कियारा एक ही है। मैंने अपना नाम कियारा आडवाणी कर लिया।

 

कियारा ने कराया हॉट फोटोशूट, बरपाया कहर, देखें फोटो

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *