Jio cheapest plan for calling : Jio यूजर्स की टेंशन अब गायब, बार-बार रिचार्ज के झंझट से मिलेगा छुटकारा, डलवाएं ये वाला पैक

Jio cheapest plan for calling : Jio यूजर्स की टेंशन अब गायब, बार-बार रिचार्ज के झंझट से मिलेगा छुटकारा, डलवाएं ये वाला पैक

नई दिल्ली, नवप्रदेश। देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस Jio ग्राहकों को लिये एक से बढ़कर एक धाकड़ प्लान लांच करते रहती है। आज हम ऐसे ही धाकड़ प्रीपेड प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं। जो आपको दीवाना बना देगा।

रिलायंस जियो ग्राहकों की डिमांड को देखते (Jio cheapest plan for calling) हुए। अलग-अलग प्रीपेड प्लान तैयार करती है। और ग्राहकों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा देने का प्रयास करती है।

जियो हमेशा से ग्राहक बेस्ड व किफायती प्लान मुहैया कराती है। जिसके लिए चर्चा में बनी रहती है। आज हम जिस प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं। वह भी बेहद किफायती प्लान है। जिस प्लान को लेने के बाद आपको रिचार्ज के झंझट से छुटकारा मिल (Jio cheapest plan for calling) जाएगा।

कंपनी ने अब जो प्लान लायी है। वह बेहद कम खर्चे में ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों फायदा देने वाली है। 895 रुपये के प्रीपेड प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेउ कालिंग मिलने जा रही है।

दरसल यह एनुअल प्लान है। 895 रुपये के इस एनुअल रिचार्ज प्लान में एक रिचार्ज में आपको 11 महीने का अनलिमिटेड कालिंग सहित कई अन्य सुविधा मिलने जा रही है।

जियो के इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स के लिए फायदे ही फायदे हैं। यह सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान है। जो सिर्फ जियो फोन यूजर्स को ही मिलने जा रहा (Jio cheapest plan for calling) है। अगर आपके पास जियो फोन है तो आप इसका आनंद ले सकते हैं।

जियो के 11 महीने वाले इस प्लान में यूजर्स को 28 दिन की कुल 12 साइकिल मिल रही है। इस दौरान आपको रिचार्ज के झंझट से छुटकारा मिलने जा रहा है। आपको पूरे 336 दिनों की वैलिडिटी मिलने जा रही है। अब आपको बार-बार रिजार्ज नहीं कराना होगा।

कंपनी इस दौरान पूरे 11 महीने तक 2जीबी डेटा देने जा रही है। जिससे आप इंटरनेट का मजा ले सकेंगे। ऐसे में यह प्लान आपके लिए बेहद किफायती व यूजफूल हो जाता है। इस तरह से इस प्लान में आपको कुल 24जीबी डेटा दिया जा रहा है। इस प्लान में आपको हर महीने 50 रटर भी मिलने जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *